छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा जिले के कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती मरीजों के मनोरंजन की समुचित व्यवस्था Proper arrangement of entertainment of patients admitted in Kovid care centers in Janjgir-Champa district,

जांजगीर-चांपा जिले के कोविड केयर सेंटर्स में भर्ती मरीजों के मनोरंजन की समुचित व्यवस्था,
टी वी के साथ- साथ कैरम,चेस,लूडो आदि की सुविधा,
जांजगीर चांपा,25 मई, 2021/ जांजगीर-चांपा जिले में संचालित कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में भर्ती मरीजों के समुचित इलाज भोजन आदि के साथ साथ उनके मनोरंजन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ताकि मरीज अपनी रूचि के अनुरूप मनोरंजन कर सके और मनोवैज्ञानिक रूप से वायरस से लड़ने सक्षम हो सके।
जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती पायल पांडेय ने बताया कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के निर्देश पर सभी कोविड केयर सेंटर में मरीजों के मनोरंजन और परिवार से दूर रहते हुए कठिन समय को आसानी से मनोरंजन के साथ व्यतीत कर सके इसके लिए के टी वी के साथ साथ कैरम , लूडो , चेस जैसे इनडोर गेम की व्यवस्था भी सी एस आर मद से की गई है।
जिससे मरीज कोरोना जैसे बीमारी में नकारात्मक सोच से बाहर आकर आपसी सदभाव से अपना मनोरंजन कर रहे है और जल्दी रिकवर हो रहे है।

Related Articles

Back to top button