आज से जिले में हो गई छूट हर जिले की पूरी छूट v बंद की संपूर्ण जानकारी Rebates in the district from today, complete relaxation of every district v. Full information about the bandh
छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में छूट के साथ लॉकडाउन खुला:रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, बालोद, जशपुर दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और बेमेतरा में सशर्त खुलेंगे बाजार; शराब दुकानें, ठेले-खोमचे, सैलून सब ओपन
रायपुर, राजनांदगांव, धमतरी, बालोद, जशपुर दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और बेमेतरा में सशर्त खुलेंगे बाजार; शराब दुकानें, ठेले-खोमचे, सैलून सब ओपन
राज्य सरकार के राहत से जुड़े फैसले के बाद अब तक प्रदेश के रायपुर, धमतरी, बेमतरा, बालोद, जशपुर, दुर्ग, बिलासपुर, महासमुंद और राजनांदगांव जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रायपुर में नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क और जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला-गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें शाम 6:00 बजे तक खुलेंगी। रविवार के दिन पूरे जिले में टोटल लॉकडाउन का पालन कराया जाएगा।
बेमेतरा कलेक्टर ने लॉकडाउन को निरस्त कर सभी दुकानों, शॉपिंग, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, दूध पार्लर, सैलून, ब्यूटी पार्लर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे खोलने की अनुमति दे दी है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। बालोद में सभी दुकानें, शराब दुकान और शो-रूम को भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमित दे दी गई है। पांचों जिलों में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स अभी नहीं खुलेंगे।
👉बेमेतरा में ये छूट रहेगी
सभी दुकानों, शॉपिंग, मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर्स, दूध पार्लर, सैलून, ब्यूटी पार्लर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे खोल सकेंगे। लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
शहरी क्षेत्र में रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा से होम डिलीवरी की सुविधा सुबह 6 से शाम 6 बजे तक होगी।
ग्रामीण क्षेत्र और हाईवे के रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा से लोग सुबह 6 से रात 8 बजे तक होम डिलीवरी ले सकेंगे।
सभी पान, सिगरेट, चाट, गुपचुप, फास्टफूड के ठेले का संचालन अब सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक हो सकेगा। लेकिन संचालकों को अपने ठेले पर डस्टबीन रखना अनिवार्य होगा।
जिले के सभी शराब दुकानों से लोग शाम 6 बजे तक शराब ले सकेंगे। लोग चाहें तो ऑनलाइन एप्लीकेशन के माध्यम से होम डिलीवरी भी ले सकते हैं।
शादी समारोह में अधिकतम 10 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।
अंत्येष्टि, दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 ही निर्धारित की गई है।
कृषि क्षेत्र में बीज उर्वरक, कीटनाशक, कृषि मशीनरी के दुकान भी सुबह 6 बजे से रात शाम 6 बजे तक खुलेंगे।
प्लम्बिंग, हार्डवेयर, बिजली, वाहन सुधार, एसी, कूलर की दुकानें भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।
ऑटो और टेस्की चलती रहेंगी, इनमें चालक के अलावा 2 और लोग ही बैठ सकेंगे।
ई-कॉमर्स जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट से होम डिलीवरी हो सकेगी
औद्योगिक संस्थान और निर्माण इकाईयों को अपने कैंपस के भीतर मजदूरों को रखकर संचालन की अनुमति रहेगी।
मेडिकल दुकान,पेट्रोल पंप,गैस एजंसियां,सरकारी राशन दुकान सामान्य दिनों की ही तरह संचालित होंगे।
जिले में सभी देसी और विदेशी शराब दुकानें शाम 6 बजे तक खुलेंगी। इस संबंध में जो आदेश पहले जारी किए गए थे वह यथावत रहेंगे।
राजनांदगांव में सभी दुकानों को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। राजनांदगांव जिले में यह आदेश 26 मई से लागू होगा।
👉राजनांदगांव में ये छूट रहेगी
सभी दुकानें को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति है।
पर दूध पार्लर से दूध वितरण सुबह 6 बजे से सुबह 8 बजे तक और शाम को 6 बजे से शाम 7.30 बजे तक हो सकेगा।
रेस्टोरेंट,होटल,ढाबा से होम डिलीवरी की सुविधा रात 10 बजे तक रहेगी।
चाट,गुपचुप,फास्टफुड के ठेले शाम 5 बजे तक पार्सल सुविधा दे सकेंगे। दुकान पर बैठाकर ग्राहकों को नहीं खिला सकेंगे।
🥳🎧🎼शादी समारोह में अधिकतम 10 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
😓😥🤢अंत्येष्टि, दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 10 ही निर्धारित की गई है।
मेडिकल दुकान,पेट्रोल पंप,गैस एजंसियां,सरकारी राशन दुकान सामान्य दिनों की ही तरह संचालित होंगे।
बालोद में सभी दुकानें, शराब दुकान और शो-रूम को भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमित दे दी गई है
👉बालोद में ये छूट रहेगी
जिले में सभी सरकारी कार्यालय आम जनता के लिए खोल दिए गए हैं। कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम किया जाएगा।
लोग होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी रात 10 बजे तक ले सकेंगे। यहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी।
जशपुर में लोग शराब की दुकानें से लोग सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक देसी शराब खरीद सकेंगे। इसके अलावा यहां स्वीमिंग पूल, सिनेमा हॉल और सैलून बंद रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
👉जशपुर में ये छूट रहेगी
लोग होटल और रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी रात 10 बजे तक ले सकेंगे
विदेशी शराब अब भी होम डिलीवरी या पिक-अप माध्यम से मिलेगी।
👉धमतरी में ये छूट मिलेगी
धमतरी में देशी शराब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक दुकानों से मिलेगी। वहीं विदेशी शराब होम डिलीवरी या पिक-अप माध्यम से मिलेगी। जिले में यह आदेश 26 मई 2021 से लागू होगा।
ये सख्ती जारी रहेगी
सभी प्रकार की सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन, सामाजिक, धार्मिक औऱ राजनीतिक कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे।
राजनांदगांव,बेमेतरा,जशपुर औऱ बालोद जिले की सीमा सील रहेगी।
ग्रामीण क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
सिनेमा हॉल,मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे।
सभी पार्क, रिसोर्ट और सभी धार्मिक स्थल, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल आम जनता के लिए बंद रहेंगे।
सभी कॉलेज,स्कूल,कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। हां केवल सरकार से अनुमित प्राप्त परीक्षाएं हो सकेंगी।
बालोद में सभी साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
जशपुर में सैलून फिलहाल बंद रहेंगे।
👉शराब दुकानों को लेकर ये है निर्देश
शराब दुकानों को लेकर आबकारी विभाग की तरफ से कहा गया है कि देसी शराब की दुकानें बुधवार 26 मई से खोल दी जाएंगी। इन के काउंटर पर जाकर नगद देकर शराब खरीदी जा सकती है। अब तक सिर्फ ऑनलाइन की ही सुविधा थी। देसी शराब दुकानें सुबह 9:00 बजे से रात 8:00 बजे तक के लिए खुलेंगी। जिलों के कलेक्टर समय घटा या बढ़ा सकते हैं। विदेशी शराब (अंग्रेजी) के लिए होम डिलीवरी पिकअप व्यवस्था पहले की ही तरह होगी। इसकी दुकानें नहीं खुलेंगी।