मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि Chief Minister Mr. Baghel gave a humble tribute to the leaders and soldiers who were martyred in the Jhiram Valley Naxalite attack
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने दी झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए नेताओं और जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि
मुगेली आज से आठ वर्ष पूर्व 25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए वरिष्ठ नेताओ और जवानों को आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित मंत्री मंडल के सभी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। झीरम घाटी नक्सल हमले में वरिष्ठ नेता श्री विद्याचरण शुक्ल, श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेन्द्र कर्मा, श्री उदय मुदलियार, श्री योगेंद्र शर्मा सहित अनेक नेतागण और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गये थे। श्री बघेल ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला कलेक्टोरेट स्थित स्वान सभा कक्ष से विडियो कान्फ्रेसिंग में वर्चुवल रूप से जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुजूर और जिले के प्रभारी कलेक्टर श्री रोहित व्यास शामिल हुए और उन्होने ने भी दो मिनट का मौन धारण कर शहीदो को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे इतिहास का काला दिवस बताते हुए शहीदो और जवानो के प्रति शोक संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित वर्चुवल कार्यक्रम में विधायक श्री मोहन मरकाम, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर दन्तेवाडा और जगदलपुर में शहीद महेन्द्र कर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया गया। बस्तर विश्व विद्यालय और डिमरापाल स्थित स्व. श्री बलिराम कश्यप स्मृति, चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पताल का नामकरण सहित महेन्द्र कर्मा के नाम पर किया गया। राज्यसभा सांसद श्री पी.एल. पुनिया इस कार्यक्रम में वर्चुवल रूप से जुडे़ थे।
मनीष नामदेव