छत्तीसगढ़

एनएसयूआई द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्वर्गीय नंद कुमार पटेल जी स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ला जी Top leadership of Congress party martyred in Jhiram Valley by NSUI Late Nand Kumar Patel Ji Late Vidya Charan Shukla

एनएसयूआई द्वारा झीरम घाटी में शहीद हुए कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्वर्गीय नंद कुमार पटेल जी स्वर्गीय विद्या चरण शुक्ला जी स्वर्गीय उदय मुदलियार जी स्वर्गीय दिनेश पटेल जी एवं सभी शहीदों की याद में झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर अकलतरा नगर में कोरोना वारियर्स मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सफाई कर्मचारी, पुलिस जवान, मुक्तिधाम के चौकीदार का गुलाब फूल एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित सिसोदिया ने कहा 25 मई 2013 को नक्सली हमले में हमारे शीर्ष नेतृत्व शहीद हुए थे हमने संकल्प लिया है कि उनकी शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे केंद्र एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं नक्सलवाद के खिलाफ कठोर कदम उठाए एवं छत्तीसगढ़ राज्य में अमन शांति स्थापित हो सके कार्यक्रम को नगर कांग्रेस अध्यक्ष महेस्वर टंडन एवं राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में पार्षद विजय खांडेल, धनीराम यादव,ढेलाराम कैवर्त्य,राजेश जायसवाल, अविनाश साहू,अमित यादव,जयदीप सिंह, दीप पाटले एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button