NSUI युवा कांग्रेस ने किया नंद कुमार पटेल व झीरम के सहीदो को याद दी श्रधांजलि NSUI Youth Congress pays tribute to Nand Kumar Patel and Jhiram’s right

*NSUI युवा कांग्रेस ने किया नंद कुमार पटेल व झीरम के सहीदो को याद दी श्रधांजलि*
*पांडातराई न्यूज़* पांडातराई युवा कांग्रेस nsui ने झीरम में शहीद हुये वीर सपूतों को याद किया साथ ही एक दिया शहीदों के नाम मुहिम के तहत दिया जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी नगर के हृदयस्थल गांधी चौक लालकिला स्मारक में शाहीदो के नाम दिया जलाकर उनको श्रध्दांजलि अर्पित किया तथा एन. एस. यु.आई. पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान ने कहा की उस कथित नक्सल हमले का न्याय होना अभी बाकी है और न्याय होकर रहेगा। उनके प्रदेश के हित उनका समर्पण सदैव पार्टी व प्रदेश के हित में याद किया जाएगा भले आज वे सभी हमारे साथ नही हैं पर उनका आदर्श कर्तव्य निष्ठा एवं सेवा भाव सदैव हमारे साथ रहेंगे।
उक्त क्रायक्रम में nsui पूर्व जिला अध्यक्ष सददाम खान जिला महासचिव राजेश ठाकुर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल मीडिया प्रभारी अजय यादव झड़ी राम बारमते जतीन पटेल कालेज अध्यक्ष बाशित खान अनुराग चंद्रवंशी महासचिव रमाकांत देवव्रत सुभाष नीलकमल शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश कैप्टन चंद्रमणि धनसिंह बंजारे तोषण चंद्रवंशी मुकेश पटेल एवं समस्त nsui युवा कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।