Uncategorized
तेज रफ्तार कार की ठोकर से युवक की घटने पर हुई दर्दनाक मौत..ठोकर से हुई मौत
कार की ठोकर से युवक की घटने पर हुई दर्दनाक मौत..ठोकर से हुई मौत
बता दे की जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर ग्राम अमोरा में आज दिनाक 24 मई 21 सोमवार को शाम 6 बजे लगभग दर्द नाक हादसा हुआ
अमोरा में पैदल चल रहे युवक देवनारायण वर्मा को बेमेतरा के ओर से आ रही कार CG 04 LS 8094 बेरला जाने वाली ने जबरदस्त ठोकर मारी जिसके चलते युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस ने बताया
https://youtu.be/0ZvyJsuTBII
जिला अस्पताल ग्रामीणों की मदद से पहुचाया गया जहां स्थित डॉक्टरों ने इलाज के पश्चात बताया कि देवनारायण की मृत्यु होगयीं है।… पुलिस आरोपी को गिफ्तार कर मामले की विवेचना कर रही है…
चाचा ने बताया
https://youtu.be/uGUsj9oQ0H0
तेज रफ्तार कहीं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाना जिसके नतीजे आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है……..।