Uncategorized

*ज़िले में कोरोना का रफ्तार हुआ सुस्त, संक्रमण और मौत के बढ़ते मामले में जिलेवासियों को मिली बड़ी राहत*

*(कोरोना रिपोर्ट में रोजाना के संक्रमण की दर तीन अंको से दहाई पर पहुंचा जा आंकड़ा)*

*बेमेतरा:-* वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण स्थानीय बेमेतरा ज़िला में अपने शिखर को छूकर लगातार ढलान पर आ पहुंचा है। प्रशासनिक स्तर पर रोजाना जारी होने वाले ज़िले के कोरोना रिपोर्ट के मीटर में पिछले दस दिनों में ही एक ओर संक्रमण का आंकड़ा तीन अंको से दो अंको में पहुंच गया है। वही रोजाना हो रही एक से अधिक मौत का सिलसिला अब हफ्ते के दायरे में आ चुका है, जो जिलेवासियों के एक बड़ी राहत की बात है।
गौरतलब हो कि विगत दो महीनेभर पूर्व महामारी कोविड-19 अपने दूसरे दौर के शुरुआती हफ़्तों से ज़िलेभर में काफी हचलल मचा रखी थी।लगातार बढ़ता संक्रमण एक दिन चार अंको तक पहुंचने की स्थिति में पहूंच गया था, हालाँकि सैकड़ा तक ही रहने के बाद अब बीते हफ्ते दहाई का आंकड़ा छू लिया है, जिसका क्रम लगातार जारी है। वही इसी तरह ज़िलेभर में कोरोना से मौत का सिलसिला भी रोजाना के एक से अधिक की मौत का रिकार्ड अब हफ्तेभर की स्थिति आ गया है, जिसके कारण लोगों में सम्भावनाओं में साथ आत्मविश्वास बढ़ गई है, कि ज़िले से कोरोना निस्तेज होकर दिन-प्रतिदिन शिथिल होता दिखाई पड़ रहा है, जो अब ज़िलेभर के लिए बड़े राहत है, क्योंकि लगातार संक्रमण व मौतो से लोगों में भय व उनके घरों मातम सा छाया हुआ था, जो अब सिमटने से सबके लिए अच्छी खबर साबित हो सकता है।

*वर्तमान में पिछले दस दिनों का आंकड़ा*

ज़िला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में विगत दस दिनों में कल 23 मई दिन रविवार को ज़िलेभर में कोरोना के पॉजिटिव के 60 नए मामले, 22 मई दिन शनिवार को 43 नए मामले, 21 दिन शुक्रवार मई के 32 मामले,
20 मई दिन गुरुवार के 74 नए मामले,
19 मई दिन बुधवार के 99 नए मामले,
18 मई दिन मंगलवार के 90 नए मामले,
17 मई दिन सोमवार को 89 नए मामले
16 मई दिन रविवार को 34 मामले
15 मई दिन शनिवार को 99 नए मामले
14 मई दिन शुक्रवार के 113 नए मामले सामने आए है, जिसमे दस दिनों पूर्व 14 मई दिन शुक्रवार को छोड़ दिया जाए तो बाकी दिनों का आंकड़ा सौ के अंदर सिमट कर रह गयी है।वही मौतों की बात की जाए तो प्रतिदिन के बजाए किसी किसी दिन कोरोना मरीज के मृत्यु की पुष्टी हो रही है। जिससे अब लोगों में राहत की उम्मीद जग रही है।

Related Articles

Back to top button