छत्तीसगढ़

कोंडागांव: क्षमतापुर के दोषियों को तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर कोरोना ड्यूटी का करेंगे बहिष्कार – केदार जैन

अन्तर्राज्यीय सीमा पर चेकपोस्ट में शिक्षको की ड्यूटी लगाना न्यायोचित नहीं

कोंडागांव। दो दिन पूर्व कोण्डागांव जिले के माकड़ी विकासखण्ड के क्षमतापुर (छिनारी) उड़ीसा सीमा चेकपोस्ट में लगे शिक्षक रामलाल नेताम, सरित कुमार बघेल, कलिन्दर कुमार भगत के साथ 20 से अधिक लोगों के द्वारा बेदर्दी से मारपीट की घटना निन्दनीय है। इस घटना पर छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन ने सोमवार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है की दोषियों पर तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही नहीं की जाती तो सभी शिक्षक कोरोना ड्यूटी का विरोध करेंगे।

उक्त घटना पर संघ ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि अंतर्राज्यी सीमा पर निहत्थे शिक्षक जिनका मुख्य काम कलम पकड़ना व अध्यापन कार्य है उनको सीमाओं में चेकपोस्ट पर लगाना न्यायोचित नहीं है ऐसे जगहों में पुलिस के जवानों को लगाया जाना चाहिए जिससे उपद्रवी प्रवृति के लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। क्षमतापुर मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही के साथ कोरोना ड्यूटी में लगे शिक्षकों को सुरक्षा हेतु संवेदनशील या राज्य की सीमाओं पर पुलिस बल सुरक्षा उपकरण N95 मास्क, सेनेटाईजर, ग्लब्स, पीपीई किट आदि उपलब्ध कराई जाय। जिले के समस्त विकास खण्डों में कोविड 19 ड्यूटी हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा लिखित आदेश दिया जाय। दिव्यांग, गर्भवती, शिशुवती गंभीर रुप से बीमार कर्मचारियों को कोरोना ड्यूटी से पृथक रखा जाय, अन्य विषयों को लेकर माननीय कलेक्टर महोदय के अनुपस्थिति में उनके नाम श्रीमान अवध सिंह राणा डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान संघ के प्रांताध्यक्ष केदार जैन, संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह ठाकुर, प्रांतिय महामंत्री यशवन्त देवांगन जिलाध्यक्ष कौशल नेताम, जयलाल पोयाम, संतोष जायसवाल, अमित मंडावी, बलराम नाग उपस्थित रहे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button