छत्तीसगढ़

लॉक डाउन में मछली मारने वाले की हुजूम Fishing in lock down

लॉक डाउन में मछली मारने वाले की हुजूम
अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
एक तरफ शासन प्रशासन कोरोना के रोकथाम के लिए कार्य किए जा रहे हैं वही बलौदा में देखने को मिला तालाब में भारी की संख्या में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते हुए देखा गया जिले में 144 धारा लागू हुई है लेकिन इसके बावजूद भी लोग मनमानी कर रहे हैं मछली मारने की शिकायत नगर पंचायत सीएमओ ने थाना प्रभारी ने थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत दी है नगर पंचायत के अधीन आस्था सीएमओ से लोगों ने की सीएमओ ने थाना प्रभारी बलौदा को लिखित में आवेदन देकर मछली पकड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है सीएमओ अंकुर पांडे का कहना है कि नगर के अंदर कि तालाबों का ठेका नहीं हुआ है। ठीक है ठेका नहीं हुआ है तो अभी भीड़ भाड़ में इतने लोगों की 144 धारा लगने के बावजूद भी यह भीड़ क्यों हो रही है। लिखित आवेदन के बाद भी पुलिस भी चुप्पी साधी हुई है इसमें लोगों का हौसला बुलंद और हो रहा है कोरोना महामारी फैलानी की आशंका जताई जा रही है।ये कार्य नगर पंचायत अध्यक्षा ललिता पटेल की शह पर हो रहा है ऐसा नगर विषय की चर्चा है।

Related Articles

Back to top button