Uncategorized

*कोदवा में फिर सक्रिय हुआ सटोरिया का गिरोह,प्रशासन के लिए बनी चुनौती*

*बेमेतरा/कोदवा:-* दुर्ग-बेमेतरा स्टेट पर हाइवे पर स्थित बेरला विकासखण्ड एवं साजा थाना क्षेत्र का ग्राम कोदवा स्थानीय सटोरियों के लिए मुफीद व सुरक्षित ठिकाना बन गया है।लॉकडाउन में हल्की छूट व ढील मिलने से सटोरिये के हौसले फिर बढ़ गए है। बताया जा रहा है कि लगभग दर्जनो की संख्या में खाईवाल को खड़ाकर सट्टा व दांवबाज़ी के प्रतिबंधित खेल को फैलाया जा रहा है। जिससे स्थानीय क्षेत्र में वातावरण खराब हो रहा है।। ग्रामीणो की माने तो इसमें कुछ जिम्मेदार पुलिस अफसर का बड़ा हाथ है जिसमें फंसकर युवा पीढ़ी पूरी तरह अपना भविष्य बर्बाद कर रही है।आम लोगो का कहना है कि इस समस्या के सम्बंध में ज़िला कप्तान को तत्काल कड़ा एक्शन लिया जाना चाहिये।

Related Articles

Back to top button