*जुआरियों पर भारी पड़ी दाढ़ी की पुलिस, चार लोगो पर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*बेमेतरा:-* ज़िले की दाढी पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान ताश की पत्ती का खेल रहे लोगों पर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जिसमें जानकारी के अनुसार दाढ़ी पुलिस को स्थानीय खुफिया तन्त्र से सुचना मिली कि ग्राम नवागांवकला समशान घाट के नीचे बांस बगीचा के पास में कुछ लोग आम जगह पर रूपया – पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना दाढी स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआडियान भाग निकले तथा आम जगह पर रूपये-पैसो का हार-जीत दांव लगाकर जुंआ खेलते जुआडियान रंगे हाथो पकडें गये। जिसमें 01 प्रकरण में 04 जुआडियानो 1. प्रीतेश सिंह उम्र 24 साल 2. जलेश्वर साहू उम्र 20 साल 3. सुखचंद पटेल उम्र 43 साल 4. प्रतीक सिंह उम्र 22 साल सभी साकिनान नवागांव कला थाना दाढी जिला बेमेतरा के पास एवं फण्ड से नगदी रकम 1,620/- रूपये व 52 पत्ती तास को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।