छत्तीसगढ़
विधायक नारायण चंदेल ने लिखा पत्र लॉकडाउन में ढील की मांग MLA Narayan Chandel wrote letter seeking relaxation in lockdown

विधायक नारायण चंदेल ने लिखा पत्र लॉकडाउन में ढील की मांग
अजय शर्मा ब्यूरो
विधायक नारायण चंदेल ने जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंह देव कलेक्टर यशवंत कुमार को पत्र लिखकर एवं उन से चर्चा कर लॉकडाउन के दौरान जिले में सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों को एक निश्चित अवधि व समय में दुकान खोलने की छूट की मांग की है ताकि आम नागरिक अपने आवश्यक चीजों को खरीद कर सके लॉकडाउन को अब करीब डेढ़ महीने होने जा रहे हैं राशन सहित आवश्यक सामग्रियों की सभी परिवार एवं घरों में कमी हो रही है तथा सबसे ज्यादा परेशानी वह मुसीबत रोज कमाने खाने वालों दैनिक मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों को हो रही है ऐसे आपदा के समय सभी मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के व्यापार को एक निश्चित समय अवधि मैं खोलने की छोड़ दिया जाना उचित होगा।