*देश के लोकसभा अध्यक्ष ने की बेमेतरा के ताराचंद माहेश्वरी के समाजसेवी कार्यों की सराहना*
*(राष्ट्रीय व प्रदेशिक स्तर ज़िले की पहचान बना रहे उनके काम)*
*बेमेतरा:-* समाज सेवी ताराचंद माहेश्वरी के द्वारा डेढ़ दशक से सतत किये जा रहे समाज सेवी कार्यों की महक अब दिल्ली तक पहुंच चुकी है । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के द्वारा ताराचंद माहेश्वरी के समाजसेवी कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामना पत्र प्रेषित किया गया है। उक्त पत्र में लोकसभा अध्यक्ष ने ताराचंद माहेश्वरी के द्वारा किये जा रहे कार्यों को समाज के सभी वर्गों के लिये प्रेरणादायी एवं समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला कहा है । यह बात पूरे बेमेतरा के लिए गर्व का विषय है । उल्लेखनीय है कि ताराचंद माहेश्वरी स्वयं के व्यय से विगत पन्द्रह वर्षों से निरन्तर समाज सेवा कर रहे हैं । वृद्धों एवं नेत्रहीनों को पेंशन प्रदान करना, निर्धन कन्याओं का विवाह संपन्न करवाना, नशामुक्ति हेतु आंदोलन एवं जागरूकता,गौ माता के लिए प्याऊ खोलना, कोरोना काल के ज़रूरतमंदों की मदद करने सहित अनगिनत कार्यों को इन्होंने मूर्त रूप प्रदान किया है ।
उनकी इस उपलब्धि पर डॉक्टर मोतीलाल टावरी, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष देवरतन तापड़िया, अरुण राठी अमित माहेश्वरी, सुरेंद्र छाबड़ा,हरजीत खनूजा अध्यक्ष सिक्ख समाज, वैष्णव समाज के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रतुल वैष्णव, साहू समाज के जिला अध्यक्ष राजकुमार साहू, शत्रुघ्न सिंग साहू ,दीपेश साहू, बंशी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, ओमप्रकाश जोशी जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, हरिकिशन टावरी पूर्व अध्यक्ष सजा नगर पंचायत, ब्राम्हण समाज से लेखमणी पांडेय, डॉ विजय दुबे , प्रमोद शास्त्री , ताम्रकार समाज से डॉक्टर विनय ताम्रकार संतोष ताम्रकार ,जैन समाज से प्रकाश जैन ,संजय सुराना, वर्मा समाज से डॉक्टर प्रवीण वर्मा, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्राणीश चौबे , निर्मलकर समाज से प्रह्लाद रजक, अमरीका निर्मलकर, ललिता साहू, नीतू कोठारी ,घनश्याम देवांगन, रेखा माहेश्वरी , वर्षा गौतम सहित बेमेतरा जिले के हजारों गणमान्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं ।