मारपीट गाली गलोच धमकी में चनियागांव के दो लोग गिरफ्तार व जेल भेजे
(के शशिधरण)
धनोरा/केशकाल@ पुलिस थाना धनोरा विकासखंड केसकाल जिला कोडागांव द्वारा धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम चनियागांव के दो आरोपीयो का गांव के लोगों के साथ गाली गलोच व जान से मारने की धमकी थाना को प्राप्त हुआ शिकायत के तहत थाना प्रभारी सोन सिंह सोरी धनोरा द्वारा चनियागांव के दो आरोपी के खिलाफ अपराधिक मामला कायम करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने पर आरोपियों का जमानत खारिज करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है धनोरा थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजकुमार सागर पिता मोहन सिंह सागर उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चनिया गांव थाना धनोरा जिला कोडागांव ने रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 20 मई 2021 को ग्राम चनिया गांव में बैठक के दौरान आरोपी गण राजेश नाग, सोनारु नाग, संजय नाग, कुंती नाग, लता नाग सभी निवासी बनियागांव के द्वारा गाली गलोच जान से मारने की धमकी देकर हाथ, लात, एवं डंडा से मारपीट कर आहता मानबती सागर पति राजकुमार सागर को गंभीर चोट पहुंचा कर हत्या का प्रयास किये एवं प्रार्थी रामसाय, धनीराम, धन सिंह को भी मारपीट कर चोट पहुंचाई है एवं मनेष को दान्त से काटकर चोट पहुंचाये है कि रिपोर्ट पर थाना धनोरा में अपराध क्रमांक 26/2021 धारा 147, 149, 294, 323, 506, 307 भा.द.वि. कायम विवेचना में लिया गया! विवेचना के दौरान पूर्व में कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है तथा घटना दिनांक से फरार शेष आरोपियों कि पता तलाश की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अमित पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक एस.एस. सोरी द्वारा थाना धनोरा में टीम गठित कर दिनांक 22.05.2021 को आरोपियों की पता तलाश हेतू रवाना होकर फ़रसगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भंडारवडी से आरोपी संजय उर्फ राजेश नाग उम्र 28 साल जाति घशिया, समीर नाग पिता जगमोहन नाग उम्र 28 साल जाति घसिया दोनों निवासी ग्राम चनिया गांव थाना धनोरा जिला कोडागांव छत्तीसगढ़ को पकड़कर विधिवत गिरफ्तार किया गया! जिन्हे दिनांक 23 मई 2021 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया! उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सोन सिंह सोरी, उपनिरीक्षक संजय शिंदे, आर. ह्रदय बघेल, दशरथ मरकाम, महिला आर आसो मरकाम का कार्य सराहनीय रहा। उपरोक्त जानकारी सोन सिंह सोरी थाना प्रभारी धनोरा ने दी है।