लोगो को जागरूक करने निकला कोंडागाँव जिला पुलिस का अंजोर रथ
कोण्डागांव । जिले में आम नागरिकों को जागरूक करने और अपराध के प्रति सजग रहने के उद्देश्य से जिला पुलिस कोण्डागांव द्वारा तैयार किया गया अंजोर रथ वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ।
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा जिले में ‘‘अंजोर रथ’’ का आज से शुरूवात किया गया है।
पुलिस के द्वारा तैयार किए गए ‘‘अंजोर रथ’’ वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । आमजनों को मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान करने, साईबर क्राईम, चिटफण्ड कंपनी के झांसा में न आए इससे संबंधित जागरूकता वाहन तैयार किया गया है एवं आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु कोंडागांव पुलिस के द्वारा तैयार किए गए ‘‘अंजोर रथ’’ जिले में गांवों के साप्ताहिक बाजार, स्कूल, कालेज, चौपाल स्थानों एवं विभिन्न स्थानों में जाएगा। यह रथ चलित थाना के रूप में कार्य करेगा और किसी व्यक्ति की समस्या अथवा शिकायत पर यथास्थिति निराकरण किया जायेगा इसके अलावा ग्रामीणजनों को आवश्यक मार्गदर्शन की भी देगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी, अधिकारी, कर्मचारीगण एवं आम नागरिकगण उपस्थित थे।