छत्तीसगढ़

दुर्गुकोंडल ,शिवसेना नेता अनीश नुरूती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है Durgukondal, Shiv Sena leader Aneesh Nuruti has issued a press release saying that the administrative system of the state has become completely autocratic.

दुर्गुकोंडल ,शिवसेना नेता अनीश नुरूती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह निरंकुश हो चुकी है ।प्रदेश में अधिकारी निरंकुशता की नई परिभाषा गढ़ रहे हैं । अधिकारी खुलेआम प्रदेश की आम जनता की गाढ़ी कमाई के पैसे का भ्रष्टाचार कर लूटमार मचाए हुए हैं। प्रदेश में भ्रष्टाचार को शिष्टाचार के रूप में मान्यता मिल गई है ।हर सरकारी ऑफिस में किसी भी योजना में जब तक अधिकारियों को पैसा ना दो कोई भी काम नहीं हो रहा है। एवं क्षेत्र में जनता के विकास हेतु बन रहे सड़क, पुल ,पुलिया ,स्टॉप डेम में अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा गुणवत्ता हिन निर्माण सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार ,लूटमार किया जा रहा है। एवं अपने उच्चाधिकारियों को कमीशन पहुंचाया जा रहा है प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था का आलम यह है कि भानुप्रतापपुर में घूस लेते पकड़े गए आईएएस अफसर जिसकी जगह जेल में होनी चाहिए थी। उसे सरकार ने सरगुजा जिला का कलेक्टर बना दिया और वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हुए वर्तमान में सूरजपुर में कलेक्टर रहते हुए दवाई लेने जाते हुए एक नवयुवक का मोबाइल सड़क पर पटक कर तोड़ दिया। एवं उसे थप्पड़ मार दिया ।शिवसेना सरकार से सवाल करती है आम जनता के टैक्स के पैसों से पगार पाने वाले व्यवस्थापिका के अधिकारी कब से जनता के मालिक बन गए। और जनता पर हाथ उठाने लगे यह अधिकार इन्हें किसने दिया। ऐसे अधिकारियों को सबक सिखाने के लिए आम जनता को सड़क पर आना होगा ।वह तो शुक्र है प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का जिन्होंने तत्काल मामले पर संज्ञान लेते हुए उक्त कलेक्टर को वहां से हटा दिया। किंतु ऐसे कलेक्टर को हटाना ही समस्या का समाधान नहीं है उक्त अधिकारी को सजा मिलना चाहिए और कड़ी सजा मिलना चाहिए ।वहीं क्षेत्र में देखने में आ रहा है कि कई वर्षों से एक ही जगह पर जमे हुए अधिकारियों द्वारा खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।और कोई पत्रकार या राजनीतिक दल या राजनीतिक संगठन उनके भ्रष्टाचार को जनता के बीच लाने का प्रयास करता है ।तो उसे विभिन्न प्रकार से ब्लैकमेल किया जाता है। उस पर दबाव बनाया जाता है ।एवं फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दिया जाता है। शिवसेना शीघ्र ही क्षेत्र में चल रहे अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से हो रहे भ्रष्टाचार को आम जनता के बीच लाने हेतु जन आंदोलन प्रारंभ करेगी। अनीश नुराटी, शिवसेना, दुर्गुकोंडल

Related Articles

Back to top button