जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का आमाबेड़ा के बड़ेतेवड़ा आगमन District Congress Committee President arrives in Amadera’s Bade Tevada
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष का आमाबेड़ा के बड़ेतेवड़ा आगमन
कांकेर/अंतागढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षता श्रीमती सुभद्रा सलाम आमाबेड़ा क्षेत्र केबड़ेतेवड़ा में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ग्रामवासियों की भीड़भाड़ ना करते हुए पंचायत भवन में मितानिनों को बुला कर कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय के सम्बंध में भीड़भाड़ से बचते हुए मास्क लगाए, बार बार साबुन से हाथ धोते रहे। भीड़भाड़ से खुद को अलग रखे और डॉक्टरों की जो सलाह है उनको पालन करें एवं खुद को सुरक्षित रखने सम्बंधित जानकारियां दी गई । जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सलाम ने मलेरिया कीट, मास्क, साबुन वितरण कर मितानिनों के माध्यम से उक्त सामग्री ग्रामवासियों तक वितरण करने कहा। इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष भवन लाल जैन, कांग्रेस कमेटी ब्लॉक अध्यक्ष किशोर मरकाम उपाध्यक्ष श्याम सिंह सर्फे ,युवा अध्यक्ष राजमन सलाम ,गणेश कांगे , जैनू राम सलाम,विकेश सर्फे एवं मितानिन फूलोबाई व उनके साथी मौजूद थे।