छत्तीसगढ़

जिला खनिज संस्थान न्यास निधि शासी परिषद की प्रभारी मंत्री ने ली बैठक The Minister in-charge of the District Mineral Institute Trust Fund Governing Council took a meeting,

लोकेशन-काँकेर

प्रां्रां्रां्रा्रा्रां्रा्रा्रां्रां्रां्रा्रा्रां्रा्

 

एंकर- जिला खनिज संस्थान न्यास निधि शासी परिषद की प्रभारी मंत्री ने ली बैठक,
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के दिये निर्देश

स्लग- कांकेर – लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री एवं कांकेर जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्र कुमार की अध्यक्षता में आज जिला खनिज संस्थान न्यास निधि शासी परिषद की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रभारी मंत्री द्वारा कोविड-19 के तीसरे चरण को ध्यान में रखते हुए जिले में बच्चों के ईलाज के लिए आवश्यक संसाधन सहित चिकित्सा विशेषज्ञों एवं अधीनस्थ अमलों की नियुक्ति किये जाने तथा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी रखने के निर्देश दिये। उन्होंनेे कहा कि कोविड के तीसरे चरण से निपटने के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र को मजबूत किया जावे। तृतीय फेस के आने के पहले ही ईलाज की सभी तैयारी कर लिया जावे तथा बच्चों के ईलाज के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को विकसित किया जावे।
वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मण्डावी, सांसद मोहन मण्डावी, संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी, अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनूप नाग, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत धु्रव द्वारा जिले में विकास कार्यों और कोविड-19 नियंत्रण के लिए अपने-अपने सुझाव दिये गये, साथ ही जिला प्रशासन कांकेर द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों की तारीफ की गई। उनके द्वारा खनिज संस्थान न्यास निधि के दिशा निर्देशों के अनुरूप उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र- स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुपोषण पर अधिक से अधिक निधि की राशि को व्यय किये जाने का प्रस्ताव दिया गया।

कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोरोना नियंत्रण के लिए जिले में किये जा रहे उपायों की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 नियंत्रण हेतु जिले में 165 टेस्टिंग टीम गठित की गई है, जिला मुख्यालय कांकेर मंे दो डेडीकेटेड कोविड हाॅस्पिटल और सभी विकासखण्डों में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है, जहां पर आॅक्सीजन बेड, एचडीओ बेड, आईसीयू सहित सामान्य बेड की व्यवस्था की गई है, वर्तमान में अधिकांश बेड खाली हैं। पहले के तुलना में कोरोना के प्रकरण कम पाये जा रहे हैं, गत दिवस 114 प्रकरण पाये गये थे तथा उसके पहले दिन 80 प्रकरण पाया गया था। जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 16084 व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा चुका है तथा 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के 93 प्रतिशत व्यक्तियों द्वारा प्रथम डोज तथा 14 प्रतिशत लोगों के द्वारा दूसरे डोज का टीका लगवाया जा चुका है, जिले में कोरोना से मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर एस.पी. वैद्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.एल. उईके तथा आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त माखनसिंह धु्रव भी मौजूद थे

Related Articles

Back to top button