छत्तीसगढ़

शिवसेना ने दिया राज्य शासन को सुझाव ; १२वीं के परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव आवश्यक Shiv Sena gave suggestions to state government; Necessary changes in the 12th exam timetable

शिवसेना ने दिया राज्य शासन को सुझाव ; १२वीं के परीक्षा की समय सारिणी में बदलाव आवश्यक

● परिवहन सुविधाओं का सुचारू न होना, परीक्षार्थियों के लिए बन सकता है परेशानी का कारण

जगदलपुर / शिवसेना । छत्तीसगढ़ राज्य में १२वीं के परीक्षार्थियों को घर पर उत्तरपुस्तिका ले जाकर परीक्षा देने व तय समय में पुत्तरपुस्तिका जमा करने के संबंध में निर्णय लेते हुए एक आदेश जारी की गई है। शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष डॉ. अरुण पाण्डेय् ने इस निर्णय को कोविड संक्रमण के विषम परिस्थितियों के बीच उचित ठहराया है। लेकिन इस निर्णय में उन्हें कुछ खामियां भी नज़र आई जिसपर उन्होंने राज्य के परीक्षार्थियों के हित में सुझाव सरकार को प्रेषित किया है।

उन्होंने कहा कि लंबे समय से अभी लॉक डाऊन लगा हुआ है, ऐसे में अनेकों विद्यार्थी अपने शिक्षण क्षेत्र में उपस्थित हैं या भी नही यह नही कहा जा सकता है। यह भी देखना होगा कि इस समय आवागमन हेतु वाहन सुविधा उनके पास है या नही जबकि सार्वजनिक परिवहन की सुविधा इस समय तमाम स्थानों पर सुचारू नही है। इसतरह लॉक डाऊन के बाद अचानक ०१ जून से ०६ जून तक उत्तरपुस्तिका ले जाने के लिए विद्यार्थियों के पास सुविधा व साधन का अभाव रहेगा। जबकि विभाग द्वारा ऐसा ही तय कर दिया गया है।

शिवसेना के तऱफ से डॉ. अरुण पाण्डेय् में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय जी को सुझाव देते हुए मांग किया हैकि परीक्षार्थियों के लिए उत्तरपुस्तिका प्रदाय करने की समय सीमा को आगे बढ़ाकर १५ जून तक करना चाहिए साथ ही परीक्षा १६ जून से आरंभ मानकर माह के अंत तक उत्तरपुस्तिका जमा करने की तिथी घोषित करनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button