खास खबरछत्तीसगढ़

बोड़ला: 24 घंटे के अंदर में अपने संज्ञान में लेकर हैंड पंप को बनवाया गया पीएचई विभाग

कवर्धा बोडला: ग्राम पंचायत भीरा के वार्ड क्रमांक 10 बांधाटोला बोड़ला में रात्रि 20 मई 2021 को हैंडपंप खराब हो गई थी जिसकी सूचना ग्रामवासी द्वारा पीएचई विभाग के एसडीओ आर एस कश्यप को दिया गया जिसको अपने संज्ञान में लेकर 24 घंटे के अंदर में हैंडपंप का मरम्मत करवाकर सुधार करवाया गया आपको ज्ञात हो कि r.s. कश्यप के द्वारा लगातार जल संकट को देखते हुए बोड़ला ब्लॉक के जहां भी हैंडपंप बोर इत्यादि का शिकायत मिलते ही अपने संज्ञान में लाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए मरम्मत एवं मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है आपको बता दें कि बांधाटोला में हैंड पंप विगत 20 मई से खराब हो गई थी जिसकी सूचना ग्राम वासियों द्वारा पीएचई विभाग के कश्यप को दिया गया जिसको पीएचई विभाग के एसडीओ आर एस कश्यप अपने संज्ञान में लेकर तत्काल मेंटेनेंस तथा सुधार का कार्य करवाया गया जिसको समस्त ग्रामवासी द्वारा आर एस कश्यप एवं पीएचई विभाग के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related Articles

Back to top button