छत्तीसगढ़

शत प्रतिशत कोविड वैक्सिनेटेड पंचायत व वार्ड को किया जाएगा पुरुस्कृत

 

 

जिले के समाजसेवी ताराचंद माहेश्वरी व नीतू कोठारी के द्वारा बेमेतरा जिले के प्रथम ऐसे ग्राम पंचायत जो शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण करेंगे उन्हें पंद्रह हजार रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी साथ ही नगर के जिस वार्ड में शत प्रतिशत वैक्सीन लगेगी वहां पांच हजार की राशि सें पुरुस्कृत किया जाएगा ।

कोविड के दूसरे लहर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है । बेमेतरा जिले में भी कोविड के दूसरे लहर ने गम्भीर स्थिति उत्पन्न कर दी थी । आने वाले तीसरे लहर से सुरक्षा एवं कोविड को शमूल नष्ट करने के लिए शतप्रतिशत नागरिकों का टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है । शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण नागरिकों का जागरूक होना अति आवश्यक है । ताराचंद माहेश्वरी व नीतू कोठारी के द्वारा लगातार ग्रामीण नागरिकों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन एवं टीकाकरण हेतु जागरूक किया जा रहा है । इसी दिशा में अगला कदम बढ़ाते हुए उन्होंने अपने निजी आय से जिले के ग्राम पंचायत जो सबसे पहले अपने शत प्रतिशत नागरिकों का कोविड टीकाकरण पूर्ण करेंगे उन्हें पंद्रह हजार रुपये की पुरुस्कार राशि प्रदान करने की पहल की है । वार्ड के लिए पाँच हजार की पहल की हैं इस कार्य का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों के अधिकाधिक टीकाकरण के लिए पंचायतों को प्रोत्साहित करना है । जो पंचायत यह शर्त पूर्ण कर लेंगे वो इसकी जानकारी मोबाइल नम्बर-, 9893842699, 7566335588 पर प्रदान करें । प्रशासन से पुष्टि पश्चात उक्त सम्मान राशि ताराचंद माहेश्वरी व नीतू कोठारी के द्वारा सरपंच एवं पार्षद की उपस्थिति में पंचायत /वार्ड को दे दी जाएगी जिसकी समय सीमा 15 अगस्त 2021 तक हैं

Related Articles

Back to top button