बंजारा समाज की बैठक सम्पन्न, 22 जून को बारदा मे संभागीय समिति पुनः गठन व परिचय सम्मेलन

कोण्डागांव। बंजारा समाज की संभागीय स्तरीय बैठक ग्राम मुंजला मे सम्पन्न हुआ जिसमे बस्तर संभाग के सभी जिलो के पदाधिकारियो व सामाजिक बंधु की उपस्तिथि में संभागीय स्तरीय के गठन के लिए विचार हेतु परिचर्चा किया गया । बस्तर संभाग में 1998 के बाद से आज तक संभागीय समिति के पुनर्गठन न होने से समाज की गतिविधिया धीमी पड़ गई थी, जिसे सभी जिलों से आये बंजारा समाज के पदाधिकारियो व सदस्यों के द्वारा उपरोक्त संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये । प्रायः सभी जिलाध्यक्षों के द्वारा संभागीय समिति के पुनः गठन हेतु सहमति प्रदान किया गया जिस पर सभी लोगो की सर्वसम्मति से पुनः गठन की बात की गई, जिसमे तिथि व दिन निर्धारित की गई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष हिरेश नायक की अध्यक्षता में दिनांक 22 जून 2019 दिन शनिवार प्रातः 10 बजे ग्राम बारदा जिला बस्तर में बस्तर संभाग के सभी 7 जिलों के बंजारा समाज का परिचय महासम्मेलन के साथ संभागीय समिति के गठन किया जाना है। साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष नवनिर्वाचित संभागीय पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया जाना है । तद्पश्चात ग्राम बारदा में अध्ययनरत कक्षा पहली से कक्षा पाँचवी तक के सभी विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री इत्यादि का वितरण किया जाएगा । सम्मेलन में समाज के बुजुर्ग, महिला, युवा, कर्मचारी, व्यवसायी सभी वर्गों का सम्मिलित होने की बात बैठक में प्रस्तावित की गई है तथा कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भी रहेगी ।
बैठक के दौरान बस्तर संभाग के पदाधिकारी लोकनाथ रौठार, गोलचन्द नायक, नंदलाल रौठार, अनिल नायक, कमलेश नायक, रामजी नायक, लालसिंह नायक, बन्धु भारद्वाज, लालसिंह नायक, महेश नायक, कैलाश राठौर, मोहन भारद्वाज, सुखदेव भारद्वाज, शोभाराम, नायक, बलीराम नायक, शीतल नायक, बलराम पवार, आनंद पवार, दशरथ भारद्वाज, हीराराम राठौर, जग्गू भारद्वाज, अखिलेश राठौर, दीपक नायक, मोतीलाल राठौर, अरुण पवार, रामकुमार भारद्वाज, सहित बस्तर संभाग से आए हुए सामाजिक बंधु मौजूद रहे, यह जानकारी कोण्डागांव जिला मीडिया प्रभारी भरत भारद्वाज द्वारा दी गई ।