*बेमेतरा एसपी ने थाना बेमेतरा क्षेत्र में ली लॉकडाउन का जायजा, नियम तोडऩे वालों पर कार्यवाही करने दिये निर्देश*
*बेमेतरा:-* बीते कल 21 मई को लॉकडाउन का जायजा लेने भ्रमण पर निकले बेमेतरा एसपी-दिव्यांग पटेल के द्वारा थाना बेमेतरा के बेमेतरा से सिमगा रोड स्थित ग्रामों मटका, पथर्रा, रांका, कठिया, तिवरैया में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान एसडीओपी बेमेतरा- राजीव शर्मा, थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, यातायात प्रभारी निरीक्षक सुंदरलाल बांधे, सउनि संतोष ध्रुर्वे एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। इस दौरान लाकडाउन का उलंघन करने वाले जो सही समय का ध्यान न रखकर 02 बजे के बाद भी शाम तक दुकान खोलकर नियम का उलंघन करते पाये जाने पर ग्राम मटका में टेलर दुकान, पथर्रा में किराना दुकान, रांका में प्रिेट दुकान, तिवरैया में कपडा दुकान, कठिया में कृषि केन्द्र व किराना दुकान कुल 07 दुकान संचालको से 500-500 रूपये का समझौता शुल्क लिया गया। बेवजह व बिना मास्क के घुमने वाले 19 लोगो से 9,500 रूपये समन शुल्क लिया गया तथा विगत 20 मई को समस्त थाना/चौकी व यातायात स्टाफ द्वारा बेवजह वाहन में घुमने वाले 53 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए उनसे 11,600 रूपये समन शुल्क लिया गया। तथा बिना मास्क लगाये 28 लोगो के विरूद्ध 14 हजार रूपये का समन शुल्क लिया गया।
इस दौरान आम नागरिकों को संक्रमण के प्रसार के रोकथाम हेतु रक्षात्मक उपायो को अपनाने, ताकि इस संकट की घडी से हम उबर सकें। लोग यह न समझे कि हम मास्क पहनकर पुलिस से सुरक्षित रह जाएंगे, यह मास्क पुलिस से बचने के लिए नही खुद को कोरोना से बचाने के लिए जरूरी है। तथा आवश्यक वस्तुओं की उपयोग के लिए समय का ध्यान रखकर एवं मास्क लगाकर अपने घर से बाहर निकलने समझाईस दी गई।