Uncategorized

*कांग्रेस के घिनौनी हरकत से बाज नहीं आयेगी पुरुषोत्तम यादव

*बेरला* :- भाजयुमो कार्यकर्ता पुरुषोत्तम यादव ने बताया कि देश में इस समय कोविड 19 महामारी जुझ रही है ऐसे समय में कांग्रेस को एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाते हुए महामारी से निपटने में अपना योगदान देते किंतु कांग्रेस पार्टी के द्वारा टूल कीट (जो किसी विषय को समझाने के उद्देश्य से बनाया जाता है) का निर्माण कर सरकार और प्रधानमंत्री के विरूद्ध झूठ फैलाया गया है, जिससे देश की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर क्षति पहुंची है।
कांग्रेस पार्टी के इस आचरण से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के अंदर पूर्णतः निराशा का वातावरण है वह किसी भी स्तर पर भाजपा के मुकाबले में कहीं टिक पा रही है या यह कहा जाय कि पार्टी का अंत होने ही वाला है ।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक असफल सरकार है और अपनी असफलता छिपाने के लिए डॉ रमन सिंह जी के विरूद्ध झूठी और असत्य आधार पर पुलिस के द्वारा आपराधिक रिपोर्ट दर्ज किया गया है जिसका मैं घोर विरोध करता हूँ। #भूपेश_हमे_भी_गिरफ्तार_करो

Related Articles

Back to top button