छत्तीसगढ़

इक्कीस साल का हमारा युवा छतीसगढ़ आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा:- पंकज जैन(आप पार्टी Our young Chhattisgarh twenty one year is still craving for basic facilities: – Pankaj Jain (AAP Party) *

*इक्कीस साल का हमारा युवा छतीसगढ़ आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा:- पंकज जैन(आप पार्टी)

गौतम साहू/मुदस्सर मोहम्मद
*बालोद:-* बालोद ज़िला के आम आदमी पार्टी के युवा नेता पंकज जैन ने कहा कि सन 2000 में हमारे राज्य का निर्माण हुआ था छ ग वासियों ने अपने आंखो में विकास का एक नया सपना संजोया था, प्रकृति ने हमारे राज्य को भरपूर खनिज सम्पदा दी है यहां लोहे को खदान है, यहां कोयले कि खदान है, यहा हीरे की खदान हैं, बिजली उत्पादन हमारे राज्य में होता है, स्टील उत्पादन हमारे राज्य में होता है फिर आज हमारा राज्य नेताओ के भ्रष्टाचार के चलते पिछड़ गया है अस्पतालों की हालत बहुत बदतर है, स्कूल जरजर हो चुके है, रोजगार मिलने के इतने जरिया होने के बाद रोजगार नही दे पा रही सरकार डौंडीलोहारा के कई गांव बिजली की समस्या हैं,रोज रोज बिजली कटौती होने से सब परेशान है आए दिन ऐसी समस्याएं,हमारे यह बिजली उत्पादन होने के बावजूद हमे ही बिजली बिल में सब्सिडी नही मिल रही है, पीने की पानी की समस्या हैं,ग्राम अरजपुरी में नाली के काम को आधा करके छोड़ दिया गया है,जिससे आम जन को पानी निकासी की समस्याएं बनी हुई है,बेरोजगारी चरम पर है राज्य सरकार शराब बेचने में मस्त है और राज्य के युवा दिन पर दिन नशे के आदी होते जा रहे है अब समय आ गया है हम सभी आम जनता को जागना होगा और अपनी खुदकी आम आदमी की सरकार बनानी होगी।
आम आदमी ही लायेगा प्रदेश में सुधार,आम आदमी ही लड़ेगा भ्रष्टाचार के खिलाफ,आम आदमी ही देगा बिजली बिल में सब्सिडी,आम आदमी ही दिलाएगा खनिजों का फायदा प्रदेश को,आम आदमी ही सुधरेगा व्यवस्थाओं को,इसलिए आप की सरकार आम आदमी की सरकार बनना होगा।

Related Articles

Back to top button