छत्तीसगढ़

सुसाइड रोकने व जागरूक करने सहसपुर लोहारा पुलिस की विशेष “आस” अभियान, आत्महत्या से बचाने पुलिस निभायेगी गेटकीपर की भुमिका Special “Aas” campaign of Sahaspur Lohara police to stop and make suicide, police will play a role of gatekeeper to save themselves from suicide

सुसाइड रोकने व जागरूक करने सहसपुर लोहारा पुलिस की विशेष “आस” अभियान, आत्महत्या से बचाने पुलिस निभायेगी गेटकीपर की भुमिका*

*(इस विशेष जागरूकता अभियान आस के अंतर्गत मानसिक अवसाद तनाव, हताश लोगो को काउन्सिलिग के जरिये देगी सहारा)*

गौतम साहू/मुदस्सर मोहम्मद✍🏻
*कवर्धा/सहसपुर लोहारा:-* वर्तमान मे जिला कबीरधाम मे आत्महत्या के प्रकरण काफी संख्या मे सामने आये है इन प्रकरणो मे विभिन्न आयु वर्ग के महिला पुरूषो द्वारा तनाव, मानसिक अवसाद, बिमारी, नशाखोरी एवं अन्य कारणो से आत्महत्या करने की बात सामने आने एवं वर्तमान मे कोविड संक्रमण से उत्पन्न् सामाजिक आर्थिक परिस्थितियो के कारण भी लोगो मे अवसाद बढा है जिससे आत्महत्या के प्रवृति बढने की आशंका से इंकार नही किया जा सकता, उपरोक्त परिस्थितियो को ध्यान रखते हुए पुलिस अधीक्षक कबीरधाम- शलभ सिन्हा, मार्गदर्शन मे एवं अतिपुलिस अधीक्षक सुश्री ऋचा मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री नेहा पवार , बीआर मण्डावी के दिशा निर्देश मे पुरे जिला कबीरधाम मे लोगो मे आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम को रोकने सभी थाना प्रभारियो को इस संबध मे अभियान शुरूआत करने आदेशित किया गया था जिसके परिपालन मे थाना सहसपुर लोहारा द्वारा लोगो के नकारात्मक सोच को बदलने उन्हे छोटी छोटी समस्याओ को लेकर मानसिक तनाव अवसाद मे आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने से रोकने अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत बैनर पोस्टर पाम्पलेट एवं शोसल मिडिया के माध्यम से जागरूकता अभियान खुदकुशी नही खुद की खुशी लाने थीम पर शुरूआत की गयी जिसके अंतर्गत बीएमओ लोहारा, काउन्सलर स्वास्थय विभाग तुलिका शर्मा एवं थाना व पुलिस अधिकारियो के मोबाइल नंबर देकर अपील किया गया है कि कोई भी व्यक्ति जो ऐसे किसी परिस्थितियो से गुजर रहा है और अपनी परेशानी किसी के पास न बताकर स्वयं अत्यधिक मानसिक तनाव मे आकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने की सोच रहा है उन्हे दिये गये नंबरो से बात करने की अपील कर ऐसे व्यक्तियो का फोन के माध्यम से काउसिलिग कर उन्हे हरसंभव सहायता उपलब्ध कराकर यथा संभव समस्या का निराकरण कर लोहारा पुलिस तनाव ग्रस्त व्यक्िाकाउ के लिए एक गेटकीपर काउन्सलर के रूप मे कार्य करेगी क्योकि किसी भी समस्या का समाधान आत्महत्या नही होता और परिवार मे एक व्यक्ति के आत्महत्या जैसे कदम उठाने से सारा परिवार बिखर जाता है इसी बात को ध्यान रखते हुए संवेदनशील पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देश पर यह अभिनव पहल मुहिम प्रारंभ किया गया है, जिससे लोगो की जिंदगी बदल जाये, हताश हो चुके लोग बेहतर जिंदगी जी पाये, और उन्हे एक नव जीवन मिल सके।

Related Articles

Back to top button