पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी पर टूल-किट मुद्दे में फर्जी एफ.आई.आर करने के विरोध में पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी व जिले के भाजपाइयों के द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष विष्णुदेव साय जी के निर्देशन पर पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपाइयों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के बाहर तख्ती लेकर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए भूपेश सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस महामारी के दौर कांग्रेस द्वारा टूल-किट का उजागर होने दुखद है यह महामारी का समय है राजनीति का समय नही टूल किट का उजागर होना और उसमें स्पष्ट रूप से केंद्र सरकार के बारे में देश में गलत प्रचारित करना कांग्रेस सरकार की घृणित सोच को दर्शाती है छग के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के ऊपर तानाशाही करते हुए फर्जी एफ.आई.आर करना गलत है जिसका हम सब विरोध करते है यह समय प्रदेश में टीकाकरण का उचित व्यवस्था करवाने का है न कि अपने नाकामी का पिटारा दूसरे पर फोड़ने का प्रदेश की स्थिति आम जनता से छुपी नहीं है रोज कई लोग कोरोना माहमारी के चपेट में अपनी जान गवा रहें है प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से उथल-पुथल है उल्टा व्यवस्था व्यवस्थित करने के बजाए राज्य सरकार शराब के द्वारा पैसा कमाना की उद्देश्य से घर पहुच शराब सेवा दिया जाना और वैक्सीन के लिए लोगो को तड़फाया जाना यहां तक लोगो को कुछ को वैक्सीन का फर्स्ट डोज लगने के बाद 45 दिन में दूसरा डोज लगाया गया अब लोगो को दूसरे डोज के लिए 45 वा दिन में जाने पर 84 दिन में बुलाया जा रहा है यह सरकार के कार्यप्रणाली को देखने के लिए स्पष्ट उदहारण है किसी कार्य का कोई भी योजना नही बनाया गया केवल दूर से निशाना लगाया जा रहा है पूरे प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली बात आज सच होते दिख रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है
प्रदर्शन में पूर्व कैबिनेट मंत्री जी के साथ
जिला भाजपा उपाध्यक्ष टार्जन साहू,मंडल अध्यक्ष भाजपा मारो परस वर्मा,महामंत्री दिनेश सोनी,इंद्रकुमार मंडल उपाध्यक्ष .एवम भोला गेंड्रे, सुनील राजपूत,विष्णु कोसले, संजय गेंड्रे,झड़ी साहू व अन्य उपस्थित रहे व क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने निवास के बाहर धरना प्रदर्शन दिया गया