नवागढ़ भाजपा मुख्यालय में अंजू बघेल के साथ युवा मोर्चा के युवाओं ने दिया धरना

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के निर्देशन पर भाजयुमो के द्वारा पूरे प्रदेश में युवाओ के द्वारा कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने-अपने निवास स्थान के बाहर या बूथों में तख्ती लेकर पुर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी व संबित पात्रा के ऊपर टूल किट मुद्दे के उजाकर होने पर बौखलाकर कांग्रेसियों के द्वारा फर्जी एफ.आई.आर रायपुर में किया गया है जिसको लेकर पूरे प्रदेश में भूपेश सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमे भारतीय जनता युवा मोर्चा छग के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल के द्वारा युवाओ के साथ नवागढ़ भाजपा मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया व भाजयुमो प्रदेश के निर्देशन पर नाराबाजी करते हुए फ़ेसबुक लाइव वीडियोग्राफी किया गया जिसमे क्षेत्र के युवा मोर्चा के साथीगण उपस्थित रहें
जिसमे प्रमुख रूप से विवेक शुक्ला, अंकुश तिवारी,सोम ठाकुर,योगेश साहू,पुष्पराज साहू,यशु श्रीवास,ननकू ठाकुर,विजय यादव व अन्य युवा साथी उपस्थित रहें
जिसमे अंजू बघेल के द्वारा कहा गया कि प्रदेश की स्थिति कोरोना माहमारी के दौर में असामान्य होने के बावजूद मुख्यमंत्री को राजनीति सूझ रहा है यह दुखद है प्रदेश में रोज कोरोना के वजह से लोगो की मृत्यु हो रही है उसके ऊपर व्यवस्था व्यवस्थित करने के बजाए कोरोना को मौका समझकर केंद्र सरकार में मोदी जी को बदनाम करने का छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है यह दुखद है कांग्रेस शासित राज्य में स्थित असामान्य है और इनके पार्टी मुखिया के निर्देशन में टूल किट वायरल किया जा रहा है यह इनकी घृणित सोच को स्पष्ट दर्शाता है जिसको लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है
विवेक शुक्ला ने कहा कि इस माहमारी के समय प्रदेश की व्यवस्था ठीक करने के बजाए स्वास्थ्य व्यवस्था करने के बजाए प्रदेश सरकार के द्वारा कानून को अपने इशारे में नचाकर फर्जी एफ आई आर अपने छवि बचाने के चक्कर मे दुशरो को बदनाम करना इनका आदत बन गया है मोदी सरकार को बदनाम करना यह दुखद है
अंकुश तिवारी ने कहा कि इस माहमारी के दौर में प्रदेश की स्थिति किसी के सामने छुपी नही है सब के सामने स्पष्ट है रोज लोग मर रहें है हॉस्पिटल में अव्यवस्था है उसके बावजूद प्रदेश सरकार के द्वारा भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी पर फर्जी एफ आई आर करना इनकी तानाशाही और छोटा राजनीति को स्पष्ट रूप से दर्शाता है
सोम ठाकुर ने कहा कि अपने खामियां को छुपाना के लिए दूसरों पर झूठा आरोप लगाना फर्जी एफ.आई.आर करना कांग्रेस का जन्मजात पहचान है यह इनकी छोटी सोच वह राजनीति का स्तर को स्पष्ट रूप से दर्शाता यह यही इनकी असली पहचान है जनता जागरूक है सब देख रही है सब समझ रही है
योगेश साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार का नकाब सब के सामने खुल गया है सबको स्पष्ट रूप से इनका चरित्र दिख रहा है सरकार में बैठने के बाद यह मदहोश हो गए है उलूल जुलूल हरकत कर रहे है कानून का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे है पूरे प्रदेश में गुंडई व तानाशाही की राजनीति हो रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है
पुष्पराज साहू ने कहा कि प्रदेश में टूल-किट का मुद्दा बहुत ही दुखद है मोदी जी की छवि को कांग्रेस शासित सभी प्रदेशो में धूमिल करने का प्रयास किया गया प्रदेश में कांग्रेस नेताओ के द्वारा लोगो को वैक्सीन के बारे में दुषप्रचार किया गया रोज 2 से 2.5 लाख वैक्सीन खराब हो रहे है और युवाओ को वैक्सीन उचित मात्रा में उपलब्ध नही कराया जा रहा है यह दुखद है
यशु श्रीवास ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में रायपुर में क्रिकेट कराकर कोरोना को बढ़ाया गया जिसके चलते प्रदेश की यह स्थिति है और व्यवस्था व्यवस्थित करने के बजाए एपीएल बीपीएल कर रही धन्यवाद है केंद्र सरकार का जिन्होंने 45 + के लिए भारी मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया राज्य सरकार नाकाम है और बदनामी के डर से अपने नाकामी को छुपाते हुए फर्जी एफआईआर और टूल किट के माध्यम से मोदी जी का प्रतिष्ठा धूमिल करने का कोशिश किया जा रहा है
ननकू ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा इस दुखद परिस्थिति में टूल किट का वायरल होना मोदी जी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जाना देश मे बदनाम करना दुखद है यह इनकी छोटी राजनीति को दर्शाता है
विजय यादव ने कहा कि प्रदेश में इस माहमारी के दौर के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गया है डगमगा गया है इसको व्यस्थित करने के बजाए टूल किट वायरल कर रही है मोदी जी को बदनाम करने का षड्यंत्र रच रही है यह दुखद है