छत्तीसगढ़

चाईल्ड हेल्प डेक्स की स्थापना Set up child help decks

चाईल्ड हेल्प डेक्स की स्थापना

कांकेर – कोरोना संक्रमण से ग्रसित माता-पिता के बच्चे जो महामारी के कारण अपना आसरा खो चुके हैं, ऐसे लोगों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चाईल्ड हेल्प डेक्स की स्थापना की गई है। जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया ने बताया है कि ऐसे बच्चें जो मानसिक तनाव से ग्रसित है, उन्हें किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधान अनुसार देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता है। ऐसे बच्चों के लिए राज्य शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सहयोग प्रदान की जायेगी, जिसके अंतर्गत कोविड-19 के प्रभावित बच्चों एवं पालको के मानसिक तनाव की समस्याओं को दूर किया जायेगा, साथ ही ऐसे संक्रमित पालकों के बच्चों का आश्रय संरक्षण संबंधित परामर्श भी प्राप्त कर सकते है। कोविड-19 से उत्पन्न परस्थिति के कारण पालकों एवं बच्चों के मन में भ्रम पैदा होने पर समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1800-572-3969 से संपर्क किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए जिला स्तर पर बालक कल्याण समिति एवं जिला बाल संरक्षण ईकाई महिला एवं बाल विकास विभाग कांकेर से संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button