आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई Sworn anti-terrorism
आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई गई
कांकेर – पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को प्रतिवर्ष आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत किसानों को प्रथम किस्त की राशि जारी करने के अवसर पर आज जिला पंचायत कांकेर के सभा कक्ष में विडियों कांफ्रेसिंग में उपस्थित संसदीय सचिव एवं कांकेर विधानसभा सभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल शोरी, जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव, नगर पालिका परिषद कांकेर के अध्यक्ष श्रीमती सरोज जितेन्द्र ठाकुर, कलेक्टर चन्दन कुमार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, कृषि विभाग के उप संचालक एन.के. नागेश, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी एस. के. कन्नौजिया सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने आतंकवाद विरोधी शपथ ली। कलेक्टर श्री चन्दन कुमार ने आज जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई। अधिकारी कर्मचारियों द्वारा ’’अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव एवं सूझ-बूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों से लड़ने’’ की शपथ ली।