छत्तीसगढ़

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते है On the death anniversary of former Prime Minister late Shri Rajiv Gandhi Ji, we all bow our prayers to each other ..

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गाँधी जी की पुण्यतिथि पर हम सब कोटि-कोटि नमन करते है..||🙏🏻
आज इस अवसर पर भिलाई के युवा “विधायक माननीय श्री देवेंद्र यादव जी” के निर्देश पर समस्त “दुर्ग ज़िला NSUI” के साथियों द्वारा इस महामारी के समय में रोज़ मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने वाले एवं गली मोहल्ले में घुम-घुम कर व्यापार करने वाले छोटें व्यापारियों जैसे कि फल एवं सब्ज़ी तथा अन्य सभी निचले तबके के लोगों को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कर आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.श्री राजीव गाँधी जी को याद किया गया..||
इस अवसर पर दुर्ग के ग्रीन चौक एवं दुर्ग स्टेशन क्षेत्र में मास्क एवं सेनेटाइजर वितरण किया गया,यह कार्यक्रम प्रशांत राव के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सिकंदर ठाकुर, आयुष सोनी, भूपेंद्र ,सोनू, वरुण,विभांशु, उपस्थित थे..||

Related Articles

Back to top button