छत्तीसगढ़

अपने सरकार की नाकामी छिपाने में लगे कांग्रेसी- टार्जन साहु

 

डी कंपनी कल कहाँ था इससे मतलब नहीं और यदी डी कंपनी के विरुद्ध कोई गलत प्रूफ है तो आज कार्यवाही क्यों नहीं 15 साल में भाजपा द्वारा किसी आपराधिक गतिविधियों को संरक्षण नही आपकी सत्ता है आपकी सरकार है गलत का आप कार्यवाही करें

छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल जी के द्वारा प्रिंट मीडिया के माध्यम सभी न्यूज़ में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे से सवाल किया गया था कि विधानसभा में शराब की कालाबाजारी व अन्य आपराधिक गतिविधियों में किसका संरक्षण है सब अधिकारियों पुलिस विभाग के कर्मचारियों व भ्रष्ट लोगो का नाम सार्वजनिक करें करके जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओ के द्वारा स्टेटमेंट में नाम सार्वजनिक न करते हुए भाजपा पर 15 साल तक गुंडई राज,विधायक गुरुदयाल बंजारे को मारने का प्रयास,थाना में तानाशाही करना,व नशा के कारोबार को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया है जिसको लेकर पूर्व जनपद अध्यक्ष व भाजपा जिला उपाध्यक्ष टार्जन साहू,लालन यादव,वल्लभ सिंह ठाकुर,विवेक शुक्ला,परस वर्मा,दिनेश सोनी, व जिले के अन्य भाजपाइयों ने स्टेटमेंट जारी कर कहां की कांग्रेसियों के द्वारा पूर्व कैबिनेट मंत्री पर 15 साल तक के विकास कार्यो को दरकिनार करते हुए अपराधिक संरक्षण की बात कहना पूर्ण निरर्थक है झूठ है असल बात तो ये है कि कांग्रेसियों के द्वारा अपने आप को बचाने के लिए नाम सार्वजनिक करने के बजाए गोलमोल जवाब दिया गया है डी कंपनी के बारे में डी ग्रुप तो आप के साथ है अगर डी ग्रुप गलत है तो कांग्रेस संरक्षण क्यों दे रहा है अगर कांग्रेसियों में दम है उनपर कार्यवाही करें आज स्टेटमेंट जारी करने से क्या मतलब अगर क्षेत्र में गलत हो रहा था तो कांग्रेसी नेता इतने सालों तक चुप क्यों थे ये डी कंपनी के वही लोग है जो कपड़े की तरह पार्टी बदलते है डी कंपनी कभी अस्तित्व में नही था 15 साल तक क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि पर सख्ती से लगाम लगाकर रखा गया था यह इस बात से जान सकते है कि 15 साल में विधानसभा के पांचों थानों में 1 भी फर्जी प्रकरण ,एस सी-एस टी एक्ट दर्ज नही हुआ है अगर कांग्रेसियों को लग रहा है कि 15 साल में गलत हुआ है तो हम ओपन चैलेंज देते है सब पर कार्यवाही हो सख्ती से जांच हो हम साथ है आपकी सत्ता है आपकी सरकार है सब निष्पक्ष जांच कराए विधायक जी को मारने का प्रयास करने वाले लोगो ,मीडिया कर्मी से मारपीट करने वाले लोग,नशा का संरक्षण करने वाले लोग,नगर पंचायत से फ़ाइल गायब कराने वाले लोग,राजस्व जमीन का कालाबाजारी करने वाले लोगो व अन्य सबका सख्ती से जांच हो और नाम सार्वजनिक हो और निश्चित रूप से नवागढ़ शक्ति मंदिर के सामने किसके द्वारा 1.5 एकड़ जमीन पर कब्जा किया जा रहा है मुरुम पटवाया जा रहा है किसके संरक्षण में हो रहा है इसका जवाब दे कल नवागढ़ में एक नोटरी के द्वारा कांग्रेसियों को पैसा देने का आरोप लगाया गया उसका सार्वजनिक जांच हो एफ.आई.आर हो कंप्लेन करने पर केवल कंप्लेन का पावती दिया गया एफ.आई.आर दर्ज नही किया गया और कानून को अपने इसारे पर चलाना इसी से स्पष्ट होता है निश्चित रूप से क्षेत्र का हाल दुखद है सब तानाशाही और गुंडई की राजनीति कर रहें है और अपने आप को बचाने के लिए अनर्गल टिप्पणी कर रहें है नवागढ़ में सट्टा,नशा का काला कारोबार चरम पर है अगर वास्तविक में क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना के रखना चाह रहे है तो जनपद के सामने की दुकान तीन से छह लाख में बेचकर कौन खाया,जनपद में वसूली करने दलाल बैठे है दुकान के नाम पर विधायक के करीबी लोगों के द्वारा आम जनता को धमकाया जा रहा है नवागढ़ में चाचा सट्टा सरगना भतीजा प्रवक्ता यह जुगलबंदी कांग्रेस सरकार में ही संभव है जनपद के दुकान का पैसा खाने का प्रकरण अब बाजार में आ गया है जनता जवाब चाह रही है रेत,गिट्टी के नाम पर अवैध वसूली कौन कर रहा है,क्षेत्र में इतनी भारी मात्रा में शराब व नशा सामग्री कहा से आ रहा है नांदघाट क्षेत्र का तो ये आलम है कि कानून के रखवालो का वर्दी फाड़ा जा रहा है विधायक के द्वारा पहले स्टेटमेंट में क्षेत्र की स्थिति स्वीकार की जा रही है उसके बाद पहले स्टेटमेंट दिया जा रहा उसके बाद सब से बैठक लिया जा रहा है कांग्रेस की सरकार है और विधायक के द्वारा आपराधिक गतिविधियों को स्वीकार करने के बावजूद उनका नाम सार्वजनिक नही करना अधिकारियों और सभी के ऊपर संरक्षण को स्पष्ट दर्शाता है सब पर कार्यवाही हो और सबका नाम सार्वजनिक हो

Related Articles

Back to top button