प्रदेश में कोण्डागांव को उत्कृट जिले का मिला सम्मान, सभी जिलों के लिए बना रोल मॉडल
कोण्डागांव। अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ युवा प्रकोष्ठ बिलासपुर के तत्वाधान में 9 जून को राज्य स्तरीय बैठक बिलासपुर के सिरगिटटी में आयोजित किया गया था जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के बंजारा समाज के सभी कर्मचारी, अधिकारी, व्यावसायिक, सामजिक व कार्यकर्ताओ का परिचय समेलनन भी रखा गया था ।
कार्यकम में पुरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले से समाज के लोग बैठक मे समिलित हुए और समाज मे प्रति सभी को अच्छे कार्य करने को प्रोत्साहित किया और सभी को समाज में एकता के साथ रहकर कार्य करने, समाज की भूमिका को समझकर समाज के प्रति अपना समय देकर समाज को आगे बढ़ाये और, समाज के वेश भूसा, भाषा जैसे विभन्न विषयो पर चर्चा की गई । साथ जी पुरे प्रदेश में हमारे कोंडागांव जिले को रोल मॉडल जिले की सौगात के साथ साथ उत्कृष्ट जिले का प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया जिसे डॉक्टर शिवरतन नायक के द्वारा कोण्डागांव जिला के जिला प्रवक्ता मोहन भारद्वाज को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया गया ।
इस दौरान मोहन भारद्वाज ने कहा की ऐसे कार्यकम हर वर्ष प्रदेश स्तर पर एक बार होना बहुत जरूरी है ऐसे कार्यकम से समाज में एकता के साथ साथ सभी के साथ परिचय बढ़ता है । हमे बहुत ख़ुशी है की हमारे कोण्डागांव जिला को पुरे राज्य में रोल मॉडल जिले की सौगात के साथ साथ उत्कृष्ट जिले का प्रशस्ति प्रमाण पत्र से नवाज गया । ऐसे कार्य से ही समाज में एकता बढ़ती है और समाज का विकाश होता है । इस बैठक के दौरान पुरे प्रदेश के सभी जिले से बड़ी संख्या मे समाज के कर्मचारी अधिकारी व्यवसायिक कार्यकर्त्ता लोग मौजूद रहे ।