मगरमच्छ का शव मिला कल्याणपुर तालाब में Crocodile’s body found in Kalyanpur pond
मगरमच्छ का शव मिला कल्याणपुर तालाब में
अजय शर्मा जिला ब्यूरो व संभाग प्रमुख
जांजगीर कोटमीसोनार कल्याणपुर के तालाब में बुधवार को सुबह जब ग्रामीण नहाने गए तो तालाब में एक 6 फीट का मगरमच्छ तालाब किनारे इस्तीर पड़ा हुआ था जिसे ग्रामीणों ने देखा और वन विभाग को सूचना दी गई क्रोकोडाइल पार्क का प्रभारी संतोष यादव ने अपने रेस्क्यू टीम के साथ यहां पहुंचे मगर मच्छ को तालाब के बाहर निकालकर डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम कर शव का अंतिम संस्कार कराया गया ग्राम कल्याणपुर के एक तालाब में 6 फीट का मगरमच्छ पीठ के बल दिखा नहाने गए लोगों ने इसे देखा तो वन विभाग को सूचना दी मगरमच्छ का मौत हो चुकी थी मृत मगरमच्छ का पीएम किया मगरमच्छों की लगातार मौत होने से वन विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ने दिलचस्पी नहीं दिखाती है वहीं ग्रामीण द्वारा पकड़े गए मगरमच्छों के साथ फोटो खींच कर वाहवाही लूटने में आगे हैं 12 मगरमच्छों की हो चुकी है मौत क्रोकोडाइल पार्क में एक मगरमच्छ की मौत सप्ताह भर पहले हो चुका था जो पूरी तरह से सड़ गया था इसके पहले इसी तालाब से 2 माह पूर्व अभी 9 फीट का मगरमच्छ मरा मिला था क्रोकोडाइल पार्क बनने के बाद क्षेत्र के तालाबों में दर्जनभर मगरमच्छों की मौत हो चुकी है।