खास खबर

केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़

सबका संदेश न्यूज़- केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 125 हो गयी जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं।

तिरुवनंतपुरम। केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 125 हो गयी जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं।

अभिनंदन को पकड़ने वाला पाक कमांडो ढेर, घुसपैठियों को एंट्री कराने की कर रहा था कोशिश

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों में आठ अगस्त से शुरू हुई भारी बारिश तथा इसके बाद बाढ़ एवं भूस्खलन के कारण अपने घरों से विस्थापित हुए 1899 परिवारों के 6286 लोग अब भी 86 राहत केंद्रों में रह रहे हैं।

इसके अलावा पानी का स्तर घटने के बाद कई केंद्रों से लोग अपने-अपने घरों को लौट भी चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक मल्लपुरम जिले में 60, कोझिकोड में 17, वायनाड में 14, त्रिशूर और कन्नूर में नौ-नौ, अलप्पुझा में छह, इडुक्की में पांच, कोट्टायम और कसारगौड में दो-दो तथा पलाक्कड में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इसके अलावा मल्लपुरम से 11, वायनाड से पांच और कोट्टायम से एक व्यक्ति सहित 17 लोग लापता हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

सूत्रों ने बताया कि बाढ़ और भूस्खलन के कारण 1791 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये तथा 14559 मकान एवं इमारत आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गयीं।

Related Articles

Back to top button