छत्तीसगढ़

लेने देन के मामले में हत्या करने वाले पुलिस शिकंजे में दो दिन बाद गिरफ्तार हत्या के मामले में हत्या करने वाली पुलिस

लेने देन के मामले में हत्या करने वाले पुलिस शिकंजे में दो दिन बाद गिरफ्तार

अजय शर्मा सबका संदेश ब्यूरो

मामले का विवरण पूरा जानकारी इस प्रकार है 18 मई टेकचंद चौहान ग्राम कोटवार लटिया के द्वारा भाठा खार माइनर नहर के पास एक अज्ञात पुरुष को मृत हालत में पड़े होने की सूचना देने पर थाना में मार्ग कायम किया गया जांच करने पर उक्त मृतक जिसकी सीना ख्याति बलभद्र पिता स्वर्गीय अघोरी यादव उम्र 50 वर्षबोड़सरा थाना जांजगीर के रूप में हुई हत्या कारित कर साक्ष्य मिटाने हेतु उसके शव को जलाने का प्रयास करना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध इस थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना की गई प्रकरण के अज्ञात आरोपी के संबंध में पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं अनुभाग अधिकारी पुलिस जांगिड़ दिनेश्वरी नंद को घटना के संबंध में अवगत कराया गया जिनके द्वारा प्रकरण के जल्द निराकरण हेतु आरोपी की पतासाजी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिर के खबर एवं कुछ सुनते ही हो से पूछताछ के आधार पर आरोपी रामलाल श्रीवास निवासी पौड़ी भट्ठा अकलतरा से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अन्य आरोपी गढ़ रतन यादव निवासी पोंडीभाठा
अकलतरा व कापन निवासी अशोक यादव एवं योगेश्वर पांडे को हिरासत में लेकर तहकीकात करने पर एक साथ मिलकर एक राय होकर योजना बनाकर मृतक बलभद्र से रकम ना मिलने पर घटनास्थल लटिया में बुलाकर उतारो की गण द्वारा लाठी एवं बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर मृतक के शव का पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल से उसके शव को जलाया गया दौरान विवेचना उक्त आरोपी गढ़ के मेमोरेंडम कथन पर से आरोपी अशोक यादव से घटना में प्रयुक्त एक उबड़ खाबड़ बड़ा पत्थर एवं आरोपी रामलाल श्रीवास से पेट्रोल का कुछ अंश भर प्लास्टिक का बोतल एवं आरोपी योगेश्वर से उसका घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा मृतक का खदान तालाब में के पानी में डालकर छिपाया हुआ मोटरसाइकिल जप्त किया गया है प्रकरण का अन्य एक आरोपी घटना घटित कर फरार है जिस की पतासाजी की जा रही है ब्लाइंड मर्डर के केस को सुलझाने में रितेश चौधरी एवं अन्य पुलिस स्टाफ की मुख्य भूमिका रही

Related Articles

Back to top button