Uncategorized

Ayushman Bharat Yojana Latest Update: आयुष्मान भारत के लाभार्थ‍ियों की मौज, अब 5 नहीं बल्कि इतना लाख होगा बीमा कवर, महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ

Ayushman Bharat Yojana Latest Update: नई दिल्ली। अगर आप भी आयुष्मान भारत के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की साबित होगी। दरअसल, सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत योजना) के तहत इंश्‍योरेंस कवर को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा मह‍िलाओं के ल‍िए यह कवर 15 लाख रुपये तक होने की संभावना है। इतना ही नहीं इस योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत प्राइवेट अस्पतालों में चार लाख बेड बढ़ाए जाने की भी प्लानिंग है।

Read More: Govt Scheme For Girl: इस योजना के तहत मात्र 21 साल की उम्र में लखपति बन सकती हैं बेटियां, बड़े काम की है ये स्कीम

लाभार्थ‍ियों की संख्या 100 करोड़ करने का लक्ष्य

द इंडियन एक्सप्रेस की एक र‍िपोर्ट में बताया गया क‍ि NDA सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का लक्ष्य लाभार्थ‍ियों की संख्या 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने की है। सरकारी अधिकारियों के एक समूह (GoS) ने अगले पांच साल के लिए लक्ष्य और उनके हासिल करने की समयसीमा तय करने का काम किया है। इस ग्रुप की रिपोर्ट में अहम कार्रवाई बिंदुओं की ल‍िस्‍ट दी गई है। स्वास्थ्य, आयुष, खेल, संस्कृति और शिक्षा सहित नौ मंत्रालयों को शामिल करने वाले इस ग्रुप से जल्द ही कैबिनेट सचिव के सामने प्रस्तुति देने की उम्मीद है।

12.34 करोड़ परिवारों को म‍िलता है लाभ 

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत करीब 55 करोड़ लाभार्थियों को कवर करती है, जो कि कुल आबादी का का 40 फीसदी है। नए प्रस्ताव के मुताबिक, बीमा कवर को 10 लाख रुपये प्रति परिवार तक बढ़ाया जाएगा और विशेष बीमारियों के मामले में महिलाओं के लिए यह कवर 15 लाख रुपये तक किया जा सकता है। इसके साथ ही, लाभार्थियों की संख्या को 55 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है।

Read More : Post Office Schemes for Women: महिलाओं के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिर की ये स्कीम, मात्र दो साल मिलेंगे 1,74,033 रुपए

 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को लाभ देने का वादा

भाजपा इस योजना को एनडीए सरकार की सफलता की कहानियों में से एक मानती है। इस साल लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के घोषणापत्र में भी 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को इसका लाभ देने का वादा किया गया है। सचिवों के विभिन्न समूहों को भाजपा के ‘संकल्प पत्र’ से लक्ष्यों को रेखांकित करने और इसके लिए चुनाव समयसीमा की कल्पना करने का काम सौंपा गया था।

Read More: Post Office Scheme For Farmers: किसानों के लिए बेहद कमाल की है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, मात्र इतने महीने में ही डबल हो जाएंगे पैसे

चार लाख बेड बढ़ाए जाने की प्लानिंग

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, आयुष्मान कार्ड बनवाने वालों में करीब 49% महिलाएं हैं और अस्पताल में भर्ती होने की मंजूरी पाने वालों में भी करीब 48% महिलाएं हैं। ये आंकड़े पिछले साल के अंत में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी क‍िये गए थे। इसके अलावा, प्राइवेट अस्पताल के बिस्तर धीरे-धीरे 4 लाख बढ़ाए जाएंगे। अभी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत करीब 7.22 लाख प्राइवेट अस्पताल के बिस्तर है। इन्‍हें मंत्रालय 2026-27 तक बढ़ाकर 9.32 लाख और 2028-29 तक 11.12 लाख करने का लक्ष्‍य रखा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button