विधायक ममता ने 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा के लिए रवाना की*विधायक ममता ने 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा के लिए रवाना की मदीता ने 108 विधायक को हरी झंडी जनता की सेवा के लिए*

*कुण्डा न्यूज़–*
*विधायक ममता ने 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जनता की सेवा के लिए रवाना की*
क्षेत्रवासियों के लगातार मांग के बाद विधानसभा पंडरिया कुण्डा उपस्वास्थ्य केंद को विधायक ममता के अथक प्रयास से 108 एम्बुलेंस की सौगात मिली विगत दिनों कांग्रेस नेता सूरज यादव उतरा दिवाकर सुमति/उमेश चन्द्राकर शुभम चन्द्राकर सुमितपाल खनुजा,सहित कुण्डा दामापुर के क्षेत्रवासियों ने कुण्डा उपस्वास्थ्य केंद्र के लिए 108 एम्बुलेंस की मांग की थी जिसे क्षेत्र के सक्रिय विधयाक ममता चन्द्राकर ने गम्भीरता दिखाते हुए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंह देव जी कैबिनेट मंत्री मो.अकबर भाई से आग्रह कर कुण्डा उपस्वास्थ्य केंद्र कुण्डा में 108 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की आग्रह की थी वही विधायक ममता चन्द्राकर जी की आग्रह को स्वीकार करते हुए प्रदेश सरकार ने कुण्डा उपस्वास्थ्य केंद्र कुण्डा को 108 एम्बुलेंस की सौगात दी
वही आज क्षेत्रीय विधायक ममता चन्द्राकर ने एम्बुलेंस की पूजा अर्चना व माल्यार्पण कर श्रीफ़ल तोड़कर हरी झंडी दिकाखार क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए रवाना की इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी कुलेश्वर चन्द्राकर सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा अमरजीत सिंह सलूजा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कुण्डा उतरा दिवाकर अध्यक्ष शाला विकास समिति हरचरण सिंह खनुजा सुकूतराम चन्द्राकर अजय चन्द्राकर जितेंद्र चन्द्राकर दीपक चन्द्राकर सूरज यादव,उमेश चन्द्राकर,जिला महासचिव महिला कांग्रेस सुमति चन्द्राकर, ब्लॉक महिला कांग्रेस मिथलेश चन्द्राकर,सुमितपाल खनुजा,उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी रामायण दास वैष्णव सचिव जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी दुर्गेश चन्द्राकर सचिव जिला किसान कांग्रेस शभु चन्द्राकर ब्लॉक उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस रामप्रसाद यादव,हरेन्द्र चन्द्राकर ब्लॉक उपाध्यक्ष एन.एस.यू.आई कुण्डा देवदत्त साहू,ब्लाक उपाध्यक्ष एन,एस, यू,आई कुण्डा प्रभु सिंगरौल ब्लॉक सचिव एन.एस,यू,आई,कुण्डा सोनू मेहरा बी,एम,ओ बी.एल.राज तहसीलदार कुण्डा प्रकाश यादव डॉ, जे,पी,चन्द्रवंशी,डॉ, हेमराज सिंह,प्यारे लाल बंजारे,एवं समस्त स्टॉप उपस्थित रहे