छत्तीसगढ़
बस से उतरा यात्री, गाड़ी ने मारी टक्कर, हुई मौत

धमतरी सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- मगरलोड ब्लॉक के मोहेरा पुल में वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। मृतक अपनी बेटी के घर मैनपुर बरदुला से अपने घर लौट रहा था। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई और घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा रविवार को दोपहर करीब 1 बजे का है। मगरलोड थाने के जांच अधिकारी एएसआई दक्षकुमार साहू ने बताया कि ग्राम धिकुड़िया (मोहेरा) निवासी हृदयराम (60) पिता मोदेराम यादव शनिवार को अपनी बेटी के घर मैनपुर बरदुला आए थे। रविवार को बस में बैठकर अपने गांव धिकुड़िया जाने के लिए निकले। मोहेरा पुल के पास बस से उतरकर पैदल पुल पार कर रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन नहीं रुका। चला गया। हृदयराम के सिर पर गंभीर चोट आई। घटना स्थल पर मौत हो गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100