मा शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदो को सूखा राशन किट देकर की मदद, Ma Sharda Samarthya Charitable Trust helped by providing dry ration kit to the needy

भिलाई / कोरोना के संक्रमण ने जिलेवासियों को एक साल से हलाकान कर रखा है। वर्ष 2020 मे वायरस ने कहर बरपाना शुरू किया। इससे उबर भी नहीं पाये थे कि संक्रमण की दूसरी लहर ने कमर तोड़ दी। जिले मे 6 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है। संक्रमण से बचने लोग घरों तक सिमटे हुए है, सारे काम बंद पड़े है। ऐसे हालात मे उन वर्गो की सबसे बुरी स्थिति है जो कि रोज कमाते और खाते है। इस संकट की घड़ी मे मां शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट देवदूत बनकर इनकी सेवा कर रही है। मां शारदा सामथ्र्य चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अब सैकड़ों गरीब और असहाय लोगों तक मदद् पहुचायी गई है। संस्था की ओर से जरूरतमंदो तक सूखा राशन के पैकेट पहुंचाने का टारगेट रखा गया था। पर जैसे-जैसे लॉकडाउन की अवधि बढ़ती गई, जरूरतमंद लगातार सामने आने लगे। ऐसे मे संस्था की ओर से 20 दिनो के भीतर ही सूखा राशन की किट ऑक्सीमीटर, खाना जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया गया। दिव्यांग, बुजुर्ग व बेसहारा, रोज कमाने खाने वाले ऐसे गरीबों तक सूखा राषन सामग्री पहुंचाई जा रही है जिनके पास दो वक्त की रोटी के लिए पैसे नही है। ट्रस्ट की डॉ. ममता शुक्ला (प्रिंसिपल मइलस्टोन एकाडमी), श्रीमती मृदु लखोटिया (प्रिंसिपल के.पी.एस. कुटेलाभाठा), डॉ. लेखा वेरूलकर (डायरेक्र एम.जे. कॉलेज भिलाई), एडव्होकेट गौरी गुहा लगातार जरूरतमंदो की सहायता एवं ग्रामीण क्षेत्रो