देश दुनिया

कोरोना की स्थिति पर जिलाधिकारियों से रूबरू होंगे पीएम मोदी, थोड़ी देर में शुरू होगी बैठक PM Modi to meet the District Magistrates on the situation of Corona, a meeting will start in a while

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस की स्थिति पर देश के 46 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं. मंगलवार को यह बैठक दोपहर करीब 12 बजे शुरू होने की संभवना है. कहा जा रहा है कि पीएम मोदी इस दौरान कलेक्टर के अनुभवों की जानकारी लेंगे. इस बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, एमपी, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के जिलाधिकारी शामिल होंगे. खास बात है कि बीते शनिवार को ही पीएम मोदी ने कोविड की स्थिति को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के डॉक्टरों के एक समूह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोविड से संबंधित स्थिति पर चर्चा की. इस बात की जानकारी पीएम ने ट्वीट के जरिए दी है. पीआईबी से मिली के अनुसार, इस बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान मेडिकल स्टाफ के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा है कि देश चिकित्सा बिरादरी का ऋणी है.

 

 

 

Related Articles

Back to top button