शहर में पाईट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज मारने की कोशिश करने वाले दो युवक को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार Kotwali police arrested two youths who tried to abuse them with police personnel on duty in the city
राजा ध्रुव । जगदलपुर – बस्तर जिले में लॉक डाउन पर कुछ छूट दी गई है वहीं शाम 5 बजे के बाद लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस के द्वारा शहर में जगह-जगह जांच पॉइंट लगाया गया है। जहां आने जाने वालों से घर से बाहर निकलने की वजह की जानकारी ली जा रही है। वहीं शहर में एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां स्कूटी में जा रहे दो युवक को रोककर पुछताछ करने पर युवकों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज मारने की कोशिश की। आज दिनांक 17-05- 2021 को कोतवाली थाना में प्रथियो महिला
आरक्षक लांस नायक खिरबती ध्रुव ने थाना उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 16-05-2021 को ड्यूटी में लॉक डाउन के चलते गुरु गोविंद सिंह चौक जगदलपुर में अन्य स्टाफ के साथ शाम 05 से 10 बजे तक लगी थी तभी ड्यूटी दौरान स्कूटी में सवार दो युवक अपनी स्कूटी को लहराते हुए चिल्लाते हुए संजय मार्किट की और चले गये जो कुछ दूर जाकर तुरंत वापस आये। तब स्टाफ आरक्षक राजकुमार पटेल द्वारा उन्हें समझाते हुए बार बार क्यों आना जाना कर रहे हो कहने पर दोनों लड़कों ने गाली गलौज करती हुई हाथ मुक्का दिखाकर मारने के लिए हाथ लहराये जिससे हम लोग अपने आप को बचाते हुए पीछे झुक गए व गंदी गंदी गाली देते हुए तेज़ी से भाग गये । दोनो लड़कों के द्वारा इस तरह मारपीट करने की कोशिश व अश्लील गाली गलौच सुनकर मुझे व मेरे साथ उपस्थित स्टाफ को अपमानित महसूस किये रिपोर्ट पर थाना में उक्त दोनों लड़को के खिलाफ अपराध क्रमांक-134/2021 धारा 294,186,353,34 भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, आरक्षक प्रकाश नायक,बबलु ठाकुर, गायत्री प्रसाद तारम व दीपक कुमार सायबर सेल के टीम द्वारा प्रथम सुचना पत्र दर्ज होने उपरांत तत्काल आरोपियों को पता तलाश कर आरोपी विरेन्द्र यदु पिता आर0के0 यदु निवासी धरमपुरा नंबर 01 बालाजी नगर जगदलपुर 2. यश खपर्डे पिता राकेश खपर्डे निवासी महावीर नगर धरमपुरा नं0 02 जगदलपुर को पता तलाश कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये। आरोपियों द्वारा अपराध धारा 294,186,353,34 भादवि0 का घटित करना पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।