छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय महासभा द्वारा कबीरधाम जिले में जिला अध्यक्ष के रूप में लोकप्रिय व्यक्ति श्रीअभिताब नामदेव को नियुक्त किया गया है, अब 3 दल के जिलाध्यक्ष बनने वाले जिले के पहले जिलाध्यक्ष बने Popular person Shri Abhitab Namdev has been appointed as District President in Kabirdham district by All India General Assembly, now becomes the first District President of the district to become District President of 3rd party.

कबीरधाम जिले में ये शायद पहली बार कोई एक व्यक्ति अभिताब नामदेव ही है जो आज की तिथि में एक साथ 3 दल के जिलाध्यक्ष बने है
सबसे प्रथम में
विगत 10 वर्ष से सर्वसम्मति से अपने नामदेव समाज के जिलाध्यक्ष के रूप में पुनः चुने गए है ।
उनके बाद दूसरे में
छ ग श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बनाया गया जो अभी भी है।
उनके कार्य की शैली की लोकप्रियता एवम उनका प्रभाव ही कुछ ऐसा है जिसके चलते अब उनकी नियुक्ति दिल्ली से संचालित बहुत ही पुरानी व हिंदुओं की विश्वशनीय पार्टी #अखिल भारतीय हिंदू महासभा # ने भी कबीरधाम जिलाध्यक्ष के पद पर कर दी है,
इस तरह से वे आज 3 तीन संगठन के अकेले जिलाध्यक्ष बन गए है , जहा तक ये कबीरधाम जिले के इतिहास का पहला ऐसा व्यक्ति श्री अभिताब नामदेव हो गए है कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। थोड़ी जानकारी भी जान बता देना उचित समझ रहा हु श्री नामदेव जी का जन्म स्थान कबीरधाम नहीं है आप पिपरिया जो की 14 km की दूरी पर है जो अब नगर पंचायत बन गया है उसी ग्राम में इनके दिवंगत पिता श्री सुशील नामदेव एवम दिवंगत माता जी विद्याकिरण नामदेव दोनो ही ग्राम के सरपंच रहे ,अभी भी इनका पूरा परिवार वही रहते है
श्री छत्रपाल सिंह प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष , प्रदेश के अध्यक्ष श्री ब्रजेश शर्मा एवम महिला प्रदेश अध्यक्ष माननीया रश्मि मिश्रा ने श्री नामदेव नियुक्ति कर दिल्ली कार्यालय को इसकी सूचना दे दी है।
जिले में संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी भी श्री नामदेव करेंगे, उनके कार्य व्यवहार के चलते निश्चित ही संगठन को एक ऊर्जा मिलेगी,हमारा संगठन भारत के हर राज्य में सक्रिय है और जल्द ही जिले में अन्य साथीयो को शामिल किया जाना है योग्यता अनुसार ब्लाक व ग्राम में भी टीम का गठन बड़े व्यापक स्तर पर होना है जिसकी रूपरेखा का भी अब शुभारंभ होगी।

 

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button