खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
निधन – सुरेशचंद्र तिवारी

जांजगीर चाम्पा / ग्राम मेहन्दा के प्रतिष्ठित नागरिक मालगुजार एवं किसान नेता संदीप तिवारी के पिता सुरेशचंद्र तिवारी (मंझला गौटिया)पिता स्व. पुरुषोत्तम प्रसाद तिवारी का शुक्रवार 13 मई को रात्रि 8 बजे कोविड संक्रमण से निधन हो गया है, वह 72 वर्ष के थे, उनका अंतिम संस्कार 14 मई को ग्राम मेहन्दा के मुक्तिधाम में किया गया। उनके शव को मुखाग्नि उनके सुपुत्र संदीप तिवारी ने दिया, स्व. सुरेशचंद्र तिवारी का दशगात्र 23 मई को तथा तेरही 26 मई को ग्राम मेहन्दा में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया जायेगा।