छत्तीसगढ़
हाहालद्दी गावड़ेपारा वासियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल हल्घी गाव प्रदूषित वातावरण को प्रदूषण
लोकेशन-दुर्गुकोंडाल तहसील के ग्राम हाहालद्दी
स्लग- *हाहालद्दी गावड़ेपारा वासियों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
कराया गया नलकूप खनन
कांकेर दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम हाहालद्दी के गावड़े पारा में पेयजल समस्या होने की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल पहल कर 12 मई को ही नलकूप खनन करा दिया गया है, जिससे अब वहाॅ के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिलेगा। गावड़े पारा निवासी जैतराम, रामसाय, प्रीति गावड़े, कमलेश्वरी गावड़े, जैयतोबाई गावड़े, सुकरो गावड़े, सुजितराय इत्यादि ने कहा कि हमारे पारा में पेयजल के लिए नलकूप खनन कर दिया गया है, जिससे हम सभी पारावासी बहुत खुश हैं और शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP