छत्तीसगढ़

कोरोना से पीड़ित और जरूरतमंदो को शिक्षकों द्वारा फल का वितरण Distribution of fruits by teachers to the needy and those suffering from corona

कोरोना से पीड़ित और जरूरतमंदो को शिक्षकों द्वारा फल का वितरण

कांकेर – भानुप्रतापपुर क्षेत्र के शिक्षकों ने कन्टेमेन्ट अवधि में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भानुप्रतापपुर में भर्ती मरीज और उनके परिजनों तथा कोविड आइसोलेशन केंद्र में रह रहे संक्रमित मरीजों के लिए फल व बिस्कुट का वितरण तहसीलदार श्री आनंदराम नेताम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अखिलेश ध्रुव की उपस्थिति में किया। कोविड सेंटर में अंदरूनी क्षेत्रों के मरीज एवं उनके परिजन रह रहे है। तहसीलदार श्री नेताम ने इस मानवीय संवेदना के लिए प्रशासन की ओर से शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। शिक्षकों के दल में टी. एस.ठाकुर, सदेसिंह कोमरे, मनबहल सिंह कुंजाम, पारस कुमार उसेंडी, देवनाथ कोरेटी, सी.आर.कावड़े शामिल थे।

Related Articles

Back to top button