कन्टेमेन्ट अवधि में कृषकों को आॅनलाईन दिया जा रहा है, प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन Training and technical guidance is being given to the farmers online during the contract period
कन्टेमेन्ट अवधि में कृषकों को आॅनलाईन दिया जा रहा है, प्रशिक्षण एवं तकनीकी मार्गदर्शन
कांकेर – कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर में आज मुर्गीपालन एवं प्रबंधन विषय पर आॅनलाईन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 31 मुर्गीपालक कृषक सम्मिलित हुए। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के इस विपदा में भी मुर्गीपालन एक लाभदायक व्यवसाय है, जिसमें कृषक को लागत की दुगनी आमदनी होती है और कन्टेमेन्ट अवधि में मुर्गे-मुर्गी व अण्डे होम डिलीवरी की अनुमति है, जिससे मुर्गीपालक, कृषक अधिक आमदनी अर्जित कर रहे हैं। आॅनलाईन प्रशिक्षण में मुर्गीपालन के लिए कृषकों को चूजा उत्पादन से लेकर उसके रख-रखाव, आहार-प्रबंधन, टीकाकरण, कृत्रिम रूप से अण्डे से चूजा उत्पादन आदि की जानकारी विस्तृत रूप से प्रदान की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के मार्गदर्शन में सफल हो चुके युवा कृषक प्रवीण देहारी एवं हिमांशु साहू ने अन्य प्रशिक्षणार्थी कृषकों के साथ अपने अनुभव साझा किये। प्रशिक्षण के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र कांकेर के वैज्ञानिक डाॅ. डी. सूर्यम दोरा, डाॅ कोमल सिंह केराम एवं श्री उपेन्द्र नाग उपस्थित थे।