शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में Accused of physical abuse by the police on the pretext of arrest in the police

*शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी पुलिस के गिरफ्त में*: -थाना फास्टरपु क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केशलि खुर्द निवासी नेमसिंह ओगरे
पिता रामाधार ओगरे अपने ही गांव की भोली भाली लड़की पूजा भास्कर पिता मुन्ना भास्कर को अपने प्रेम जाल में फंसाकर पिछले पांच-छह वर्षों से लगातार सारिक शोषण यह बोलकर कर रहा था कि दोनों साथ में शादी करेंगे पर जब प्रार्थी या पूजा भास्कर आरोपी नेमसिंह आगरे से शादी करने की बात कहती थी तो नेमसिंह ओगरे किसी न किसी बात का बहाना बनाकर शादी से टालमटोल कर दिया करता था परंतु पीड़िता पूजा भास्कर को जब इस बात का पता चला कि आरोपी नेमसिंह उसे झूठा आश्वासन देकर दूसरी जगह शादी कर रहा है तब पीड़िता आरोपी के घर पहुंच कर सारी बातें आरोपी के परिजनों को भी बताई परंतु वहां आरोपी के परिजनों द्वारा पीड़िता पूजा भास्कर को घर से भगा दिया गया तब पीड़िता ने अपनी आपबिती थाना प्रभारी फास्टरपुर संजीव कुमार ठाकुर को बताई तो तत्काल फास्टरपु पुलिस महिला संबंधी अपराध की गंभीरता को जानकर हरकत में आ गई और पीड़िता की लिखित शिकायत पर 376 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नेमसिंह ओगरे को तत्काल हिरासत में ले लिया।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP