प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस के नेतृत्व रासायनिक खाद की मूल्य वृद्धि के विरोध में कुण्डा में वर्चुअल धरना प्रदर्शन A virtual sit-in demonstration in Kunda against the increase in the price of chemical fertilizers led by State Vice President Kisan Congress *

*प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस के नेतृत्व रासायनिक खाद की मूल्य वृद्धि के विरोध में कुण्डा में वर्चुअल धरना प्रदर्शन*
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल.पुनिया प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम वन,परिवहन,आवास,पर्यावरण, विधि एवं विधायी कार्य विभाग मंत्री मो,अकबर प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस एवं प्रभारी महामंत्री संगठन छत्तीसगढ़ कांग्रेस चंद्रशेखर शुक्ला विधायक पंडरिया श्रीमति ममता चन्द्राकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कवर्धा नीलू चन्द्रवंशी व जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस कवर्धा विजय वैष्णव के निर्देशन में शनिवार को केंद्र सरकार के द्वारा बेतहासा उर्वकों रासायनिक खाद के वृद्धि के विरोध में एवं वृद्धि कीमत को कम करने के मांग को ले आज कुण्डा में उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस मनोहर चन्द्राकर के नेतृत्व में वर्चुअल धरना प्रदर्शन कर ई,मेल के मध्यम से कलेक्टर कबीरधाम को केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन सौपा
वही उपाध्यक्ष छ0ग0 किसान कांग्रेस मनोहर चन्द्राकर,पूर्व जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अशोक कश्यप,पूर्व सचिव जिला कांग्रेस कवर्धा सूरज यादव पूर्व सयुंक्त सचिव छ,ग,कांग्रेस आरती सुमन ब्लॉक कोषाध्यक्ष किसान कांग्रेस कुण्डा रामकुमार चन्द्राकर,उत्तरा दिवाकर ब्लाक अध्यक्ष कुंडा, सुमीत पाल (रोमी)खनूजा, शंभू चंद्राकर किसान कांग्रेस जिला सचिव,तुलसी कश्यप, अजय चंद्राकर, निखिल चंद्राकर,शुभम चंद्राकर यूथ ब्लाक अध्यक्ष ने सयुक्त रूप प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की आम जनता का रोजगार कृषि पर आधारित है वर्तमान में कोरोना वैश्विक महामारी में पूरे देश की आम जनता की अर्थ व्यवस्था तहस नहस हो गया है ऐसी स्थिति में खरीफ फसल सीजन 2021 में रासायनिक उर्वरक में मूल्यों बेतहासा वृद्धि किसानों के हित में कुठारघात है हम छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस एवं जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कांग्रेस इस ज्ञापन के माध्यम से आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहते है कि खादों में की गई मूल्य वृद्धि पर तत्काल रोक लगाया जाए रासायनिक खाद मे विशेष कर डी.ए,पी.के दामो में प्रति बोरी 700/ रु वृद्धि कर 1900/ रु प्रति बोरी कर दिया गया जबकि रवि फसल सीजन 2020-21 में किसानों को प्रति बोरी 1200 रुपये की दर से उपलब्ध कराई गई थी पर खरीफ फसल सीजन में डी.ए.पी.में ही एकाएक 58 प्रतिशत वृद्धि कर केंद्र सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है इसी प्रकार रासायनिक खाद एन.पी.के.दामो में 565 रुपये वृद्धि कर किसानों की कमर तोड़ दी है ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित देश के किसानों के सामने खेती करना संकट खड़ा हो गया है संयुक्त रूप से प्रदेश किसान कांग्रेस एवं कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि कोरोना काल के संकट में वृद्धि खादों की कीमत को केंद्र सरकार वापस ले कर देश के किसानों को राहत दे एवं किसानों को सस्ता डीजल दे।
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP