छत्तीसगढ़

कोरोना चेक और टीका लगवाने की अपील ग्राम पंचायत खम्हरिया,अखरा, गुंझेटा के ग्रामवासीओ युवाओं को किया| सुरक्षित ग्राम सुरक्षित देश : छात्र नेता आकाश निषाद Appealed to the villagers of Gram Panchayat Khamharia, Akhara, Gunjeta to get Corona checks and vaccines. Safe Village Safe Country: Student Leader Akash Nishad

कुण्डा न्यूज़
कोरोना चेक और टीका लगवाने की अपील ग्राम पंचायत खम्हरिया,अखरा, गुंझेटा के ग्रामवासीओ युवाओं को किया| सुरक्षित ग्राम सुरक्षित देश : छात्र नेता आकाश निषाद
कुण्डा 1 मई से 18 वर्ष अधिक उम्र वालों को कोरोना वैक्सीन अधिक से अधिक संख्या में लगाएं युवाओं से अपील हमारे कबीरधाम जिला में भी पूर्ण लॉकडाउन 31 मई तक लगाया गया है उसका जरूर पालन कीजिए छत्तीसगढ़ में कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैला रहा है| मैं आकाश निषाद सभी लोगों से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में कोरोना चेकअप करवाएं और स्वस्थ केंद्र कुण्डा में टीका लगवाएं जिस तरह हमारे छत्तीसगढ़ में प्रत्येक दिन लगभग 10,000 के पार मरीज मिल रहे हैं| और छत्तीसगढ़ के में लॉकडाउन लगाया गया है| उसका जरूर पालन कीजिए, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी सामाजिक दूरी बनाएं,घर में रहे सुरक्षित रहे|

Related Articles

Back to top button